घर के Renovation का प्लान? जानें होम इम्प्रूवमेंट लोन कैसे लें!
- FB
- TW
- Linkdin
घर का नवीनीकरण करना एक महंगा काम हो सकता है. नए कमरे बनाने से लेकर फर्श बदलने तक, हर काम में पैसे की जरूरत होती है. कई लोग इसके लिए होम लोन (Home Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) का विकल्प चुनते हैं. हालांकि, इनकी ब्याज दरें ज्यादा हो सकती हैं. ऐसे में आप अपने घर में कुछ काम कराने के लिए होम इम्प्रूवमेंट लोन (Home Improvement Loan) का विकल्प चुन सकते हैं. जानिए क्या है यह और कैसे यह फायदेमंद है...
किस तरह के घर के कामों के लिए मिलता है होम इम्प्रूवमेंट लोन!
पुराने घर में नए सिरे से कोई काम कराने के लिए आप बैंकों या वित्तीय संस्थानों से होम इम्प्रूवमेंट लोन ले सकते हैं. घर का नवीनीकरण, अतिरिक्त कमरे का निर्माण, बाथरूम की संख्या बढ़ाना, डिजाइनिंग या अन्य कामों के लिए यह लोन दिया जाता है.
होम इम्प्रूवमेंट लोन के फायदे
पर्सनल लोन की तुलना में होम इम्प्रूवमेंट लोन की ब्याज दर काफी कम होती है, यानी आपको इस पर ब्याज (Home Improvement Loan Interest Rate) कम देना होता है. देश के कई बैंक और वित्तीय संस्थान होम इम्प्रूवमेंट लोन देते हैं. इस लोन पर चुकाए गए ब्याज पर आप टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं.
सबसे कम ब्याज पर होम इम्प्रूवमेंट लोन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आप अभी होम इम्प्रूवमेंट लोन लेना चाहते हैं तो केनरा बैंक (Canara Bank) सबसे कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है. बैंक होम इम्प्रूवमेंट या होम रेनोवेशन लोन 6.90 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर दे रहा है. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में 8.40 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर सबसे सस्ता होम रेनोवेशन लोन मिल रहा है. आईआईएफएल 8.90 फीसदी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 9.10 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 10.50 फीसदी, टाटा कैपिटल 10.99 फीसदी ब्याज दर पर होम इम्प्रूवमेंट लोन दे रहे हैं.