सार
ITC के डीमर्जर के प्रस्ताव को 99.6% शेयर धारकों ने मंजूरी दे दी हैं। एक्सचेंज और कॉम्पिटिशन कमीशन की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। इस डीमर्जर के तहत कंपनी होटल बिजनेस को कंपनी से अलग करेगी।
बिजनेस डेस्क. ITC के शेयर होल्डर्स की बैठक आज यानी 6 जून को हुई है। इस बैठक में डीमर्जर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इस बैठक में 99.6% शेयर धारकों ने डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज और कॉम्पिटिशन कमीशन की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। इस डीमर्जर के तहत कंपनी होटल बिजनेस को कंपनी से अलग करेगी।
जानें किसे क्या मिलेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीमर्जर के बाद होटल बिजनेस में ITC की 40% हिस्सेदारी बनेगी। वहीं, 60% हिस्सेदारी शेयरहोल्डर्स के पास रहेगी। शेयर होल्डर्स की बैठक में तय हुआ कि अगर किसी इन्वेस्टर के पास ITC के 10 शेयर होंगे तो उसे ITC होटल से 1 शेयर मिलेगा। वहीं, ITC होटल्स को ब्रांड नेम इस्तेमाल करने के लिए रॉयल्टी देनी होगी।
सरकार के ITC में लगभग 8% शेयर
सरकार के पास ITC में 7.82% की हिस्सेदारी है। सरकार ने डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। वहीं, इसका शेयर प्राइज आज 436.4 रुपए पर चल रहा है। आज इसमें 6.1 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
जानें ITC के बारे में
ITC लिमिटेड की स्थापना साल 1910 में की गई थी। यह तंबाकू कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका टर्नओवर 4.75 मिलियन डॉलर है। यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी तंबाकू कंपनी है। साथ ही इसके 25 से ज्यादा ब्रांड है।