सार

इन्फोसिस के सलिल पारेख भारत के IT सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दूसरे CEO हैं। पारेख को 2023-24 के दौरान वेतन के तौर पर 66 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले। 

Highest Paid CEO: IT दिग्गज इन्फोसिस के सलिल पारेख भारत के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दूसरे CEO बन गए हैं। सलिल पारेख वित्त वर्ष 2023-2024 के दौरान कुल 66.25 करोड़ रुपए वेतन मिला। ये जानकारी कंपनी की हालिया सालाना रिपोर्ट में दी गई है।

सलिल पारेख की सैलरी में 7 करोड़ रुपए बेसिक पे

सलिल पारेख की सालाना 66.25 करोड़ रुपए की सैलरी में 7 करोड़ रुपए बेसिक पे, 47 लाख रुपए रिटायरल बेनिफिट्स, 7.47 करोड़ रुपए वेरिएबल पे और बोनस है। बता दें कि इन्फोसिस ने 18 अप्रैल को Q4FY24 के नतीजे जारी किए थे। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपए रहा।

सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO कौन?

बता दें कि सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ में विप्रो के पूर्व चीफ थिएरी डेलापोर्ट का नाम है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उन्हें करीब 166 करोड़ रुपए वेतन मिला। बता दें कि डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को विप्रो से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उनकी जगह श्रीनिवास पलिया को विप्रो ने नया CEO और MD बनाया। पलिया को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान वेतन-भत्ते के रूप में करीब 50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

जानें TCS के CEO को मिली कितनी सैलरी

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के CEO और MD के कृतिवासन को वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 25.36 करोड़ रुपए वेतन मिला। देखा जाए तो दूसरी दिग्गज आईटी कंपनियों के सीईओ के वेतन के मुकाबले ये काफी कम है।

इन्फोसिस देगी 28 रुपए डिविडेंड 

अपने तिमाही नतीजों के बाद इन्फोसिस ने शेयरहोल्डर्स को 20 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 8 रुपए प्रति शेयर का वन-टाइम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था। चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 37,441 करोड़ था।

ये भी देखें : 

चुनावी झटके से उबरा बाजार, इन 10 शेयरों ने लगाया जख्मों पर मरहम