सार

प्रयागराज महाकुंभ में हिल स्टेशन जैसी फील देने वाली सुविधाएं देने का प्लान है। यूपी पर्यटन विभाग इसकी पूरी तैयारियां कर चुका है। 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु इसका फायदा उठा सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आगाज 13 जनवरी से होने जा रहा है। संगम तट का नजारा देखते ही बन रहा है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यूपी पर्यटन विभाग भी स्वागत को तैयार है। ऐसे में अगर आप भी कुंभ स्नान का प्लान बना रहे हैं तो संगम नगरी में ही शिमला-मनाली वाला फील ले सकते हैं। दरअसल, पर्यटन विभाग (Uttar Pradesh Tourism) और प्राइवेट कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्रयागराज (Prayagraj) में डोम सिटी तैयार कर रही है, जो श्रद्धालुओं को एकदम हिल स्टेशन वाला फील देगा। आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा और कितना खर्च आएगा...

संगम किनारे डोम सिटी 

डोम सिटी (Dome City) अरैल के सेक्टर 24 में बनने जा रहा है। इसमें आप हिल स्टेशन जैसा नजारा महसूस कर सकेंगे। डोम सिटी में आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के लिए कॉटेज या डोम बुक कर सकते हैं। इसके लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वरना बुकिंग फुल हो सकती है।

डोम सिटी की बुकिंग कैसे करें 

अगर आप या आपका कोई अपना महाकुंभ मेले में घूमने और स्नान करने जा रहे हैं और डोम सिटी को एंजॉय करना चाहते हैं तो ईवो लाइफ स्पेस या मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

टेंशन फ्री होकर महाकुंभ में करें स्नान, AI रखेगा आपका ध्यान! 

डोम सिटी की बुकिंग का खर्च ईवो लाइफ स्पेस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, एक डोम की बुकिंग अगर आप तीन रातों के लिए कर रहे हैं तो GST समेत टोटल खर्च 3,57,540 रुपए तक आएगा। वहीं, अगर आप कॉटेज बुक करते हैं तो आपको 1,20,714 रुपए देने पड़ेंगे। इसके अलावा इतने ही समय के लिए सुईट कॉटेज का खर्च 1,98,594 रुपए आएगा। MakeMyTrip से बुकिंग में डोम- 2,60,884 रुपए, कॉटेज- 1,02,601 रुपए और सुईट कॉटेज के लिए 1,86,676 रुपए देने पड़ेंगे।

डोम सिटी में क्या-क्या सुविधाएं हैं

  • डोम सिटी जमीन से 15-18 फीट ऊंचाई पर बनाए जाएंगे। 
  • नॉन-ट्रांसपेरेंट पॉली कार्बन शीट से बनाए जाने वाले ये डोम फायरप्रूफ और बुलेटप्रूफ होंगे। 
  • डोम सिटी में 32X32 साइज के 44 डोम बनाए जाएंगे। 
  • इन डोम से ही आप महाकुंभ का नजारा देख पाएंगे। 
  • हर डोम के नीचे 16X16 साइज के 4 कॉटेज भी तैयार किए जाएंगे। 
  • कॉटेज में सात्विक डाइट, एसी-ब्लोअर, गीजर जैसी सुविधाएं।

इसे भी पढ़ें 

महाकुंभ में कहां करें स्टे? कौन सा होटल-रिसॉर्ट परफेक्ट, देखें PHOTOS 

 

महाकुंभ 2025 में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, श्रद्धालुओं का सफर होगा आसान