बैंक को लोन नहीं चुकाया? घबराएं नहीं, ये हैं आपके पास बचने के 5 लीगल तरीके
Loan Repayment Tips: पंजाब नेशनल बैंक से 13,400 करोड़ का घोटाला करके विदेश भागा Mehul Choksi आखिरकार बेल्जियम में दबोच लिया गया है। अगर आपने भी लोन लिया है और वक्त पर नहीं चुका पा रहे हैं, तो घबराएं नहीं, जानिए वो 5 लीगल रास्ते जो आपको बचा सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. बैंक से बात करें और शर्तें बदलवाएं
अगर आप लोन की EMI समय पर नहीं भर पा रहे हैं, तो सबसे पहला और जरूरी काम है, बैंक से खुलकर बात करना। बैंक को अपनी परेशानी बताएं और कहें कि आप भुगतान करना चाहते हैं, लेकिन अभी स्थिति खराब है। बैंक कई बार लोन की शर्तें बदलने को तैयार हो जाता है।
2. लोन री-स्ट्रक्चरिंग का ऑप्शन अपनाएं
बैंक आपसे लोन की शर्तें (Terms) बदल सकता है। जैसे लोन की अवधि बढ़ाना या EMI कम करना। इसे री-स्ट्रक्चरिंग कहते हैं। इससे आपकी हर महीने की किश्त थोड़ी कम हो जाती है और आप आराम से चुका सकते हैं।
3. EMI में कुछ समय की राहत मांगें
अगर आपके पास अभी पैसे नहीं हैं, तो आप कुछ महीनों की छुट्टी (Moratorium) मांग सकते हैं। इस दौरान आप EMI नहीं भरेंगे, लेकिन बाद में पूरा चुकाना होगा। कई बैंक खास परिस्थिति में ये सुविधा देते हैं।
4. फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
अगर आप समझ नहीं पा रहे कि क्या करना है, तो किसी अच्छे फाइनेंशियल एक्सपर्ट या लोन एडवाइजर से बात करें। वे आपकी इनकम-खर्च देखकर आपको सही रास्ता दिखाएंगे और बैंक से कैसे बात करनी है, वो भी बताएंगे।
5. एक और लोन लेकर पुराने लोन को चुकाएं
इस तरीके को लोन कंसोलिडेशन (Loan Consolidation) कहते हैं। आप किसी दूसरे बैंक से लोन (Bank Loan) लेकर पुराने लोन को चुका सकते हैं। हो सकता है नया लोन आपको सस्ता पड़े या EMI ही कम हो जाए। इससे भी राहत मिल सकती है।