सार

Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Mehul Choksi Arrested: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई सीबीआई और अन्य भारतीय एजेंसियों की कोशिशों के बाद की गई है। अब चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मेहुल चोकसी को बेल्जियम में किया गया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहुल चोकसी पर 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में शामिल होने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों द्वारा किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद हुई। यह कार्रवाई शनिवार को हुई, जब इंटरपोल ने पहले चोकसी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस को हटा दिया था।

भारत लाने की प्रक्रिया शुरू

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय अब उसे भारत लाने के लिए बेल्जियम सरकार से मिलकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। बता दें कि मेहुल चोकसी अरबों डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के दो मुख्य आरोपियों में से एक है। सितंबर 2024 में भारत सरकार ने बेल्जियम से उसके वापसी की मांग की थी। लेकिन उस वक्त चोकसी के वकीलों ने कहा था कि वह ब्लड कैंसर से पीड़ित है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उसे भारत नहीं भेजा जा सकता।

इसके जवाब में ईडी ने कोर्ट को बताया था कि अगर वह इलाज के लिए एंटीगुआ से बेल्जियम आ सकता है, तो फिर भारत आकर इलाज क्यों नहीं करवा सकता? इसके बाद ईडी और सीबीआई के अनुरोध पर बेल्जियम पुलिस ने मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर