2014 से अब तक...देखिए कैसे बढ़ती चली गई मुकेश अंबानी की दौलत
- FB
- TW
- Linkdin
मुकेश अंबानी देश के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. पेट्रोकेमिकल्स से लेकर रिटेल शॉप्स तक, आज रिलायंस की मौजूदगी है. 2024 के जुलाई 15 तक देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति कितनी है? पिछले 10 सालों में उनकी संपत्ति कैसे बढ़ी, इसका विवरण यहाँ दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभाली थी, 2015 तक मुकेश अंबानी की संपत्ति 21 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. मौजूदा भारतीय रुपये में यह राशि 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपये है.
2016 में मुकेश अंबानी की संपत्ति में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी. अंबानी की संपत्ति 19.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर. भारतीय रुपये में यह राशि 1 लाख 61 हजार करोड़ रुपये थी.
2017 में अंबानी की संपत्ति में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली. उस वर्ष उनकी संपत्ति 23.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. यानी, 1 लाख 94 हजार करोड़ रुपये.
2018 में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति लगभग दोगुनी हो गई. इस वर्ष उनकी संपत्ति 40.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. यानी, 3 लाख 35 हजार करोड़ रुपये.
2019 में अंबानी की संपत्ति में पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली. 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ इनकी हो गई थी. यानी 4 लाख 17 हजार करोड़ रुपये.
2020 में कोरोना महामारी के कारण मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 36.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गई. यानी, 3 लाख 7 हजार करोड़ रुपये नेटवर्थ इनकी रह गई थी.
2021 में मुकेश अंबानी की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. इस वर्ष उनकी संपत्ति 84.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. यानी, भारतीय रुपये में 7 लाख 6 हजार करोड़ रुपये.
2022 में मुकेश अंबानी की संपत्ति में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी. उनकी संपत्ति 90.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. भारतीय रुपये में यह राशि 7 लाख 57 हजार करोड़ रुपये थी. यानी सिर्फ 51 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ी थी.
2023 यानी पिछले वर्ष मुकेश अंबानी की संपत्ति में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी. 2023 में इनकी संपत्ति 83.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. भारतीय रुपये में 6 लाख 96 हजार करोड़ रुपये.
2024 में मुकेश अंबानी की संपत्ति अब तक काफी बढ़ चुकी है. यह 124 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. यानी, मुकेश अंबानी की संपत्ति अब 10 लाख 36 हजार करोड़ रुपये है.