सार
बैंक लॉकर को सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ नियम भी बनाए हैं। बैंक लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको संबंधित बैंक को कुछ चार्ज भी चुकाने पड़ते हैं, जो अलग-अलग बैंक में अलग हो सकते हैं।
बिजनेस डेस्क : बैंक लॉकर एक ऐसी तिजोरी होती है, जहां अपनी जरूरी चीजों को बिल्कुल सेफ रख सकते हैं। इसमें ज्यादातर लोग गहने, डॉक्यूमेंट्स या कीमती सामान रखते हैं। हालांकि, इस लॉकर को लेने के लिए कुछ चार्ज चुकाना पड़ते हैं। हर बैंक का लॉकर रेंट अलग-अलग होता है, जो समय-समय पर बदल भी सकता है। ऐसे में अगर आप भी बैंक लॉकर लेने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए 5 बड़े बैंकों में क्या चल रहा है लॉकर चार्ज...
1. SBI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर लेने का चार्ज (SBI Locker Charge) 1,500 रुपए से लेकर 9,000 रुपए हो सकता है। इस पर अलग से जीएसटी भी देना पड़ता है। इसके अलावा 500 से लेकर 1000 रुपए तक का रजिस्ट्रेशन चार्ज भी देना पड़ता है।
2. HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक में लॉकर खोलने के लिए 500 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक का चार्ज (HDFC Bank Locker Charge) देना पड़ सकता है। लॉकर रेंट चार्ज इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस जगह रहते हैं और लॉकर साइज क्या है।
3. Canara Bank
कैनरा बैंक में लॉकर का चार्ज (Canara Bank Locker Charge) 1,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक पड़ सकता है। इसके अलावा 400 रुपए जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए चुकाना होगा।
4. ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक में अगर लॉकर लेना चाहते हैं तो इसका चार्ज आपकी लोकेशन और साइज पर डिपेंड करेगा। इस बैंक में लॉकर का चार्ज (ICICI Bank Locker Charge) 1,200 रुपए से लेकर 22,000 रुपए तक हो सकता है।
5. Axis Bank
अगर आप एक्सिस बैंक में लॉकर लेने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए 1,500 रुपए से लेकर 14,256 रुपए तक का चार्ज (Axis Bank Locker Charge) देना पड़ सकता है। हर बैंक की तरह एक्सिस में भी लॉकर का रेंट उसकी साइज और एरिया के हिसाब से होती है।
इसे भी पढ़ें
LIC Mutual Fund : बदल गए एलआईसी म्यूचुअल फंड की 5 स्कीम्स के नाम, देखें लिस्ट
Credit Card को लेकर न करें 9 तरह की चूक, सतर्क रहें, सावधान रहें