सार

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने एनपी सिंह की जगह डिज्नी स्टार के गौरव बनर्जी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

Sony Pictures Networks CEO: सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने एनपी सिंह की जगह डिज्नी स्टार के गौरव बनर्जी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। एनपी सिंह पिछले सप्ताह सोनी में 25 साल बाद पद छोड़ने के अपने इरादे की घोषणा की थी। इस बात की जानकारी मामले से जुड़े अधिकारियों ने द मिंट को दी थी। डिज्नी स्टार में बनर्जी ने हिंदी मनोरंजन और डिज़्नी+ हॉटस्टार के लिए कटेंट का टेस्ट किया और स्टार भारत के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों बच्चों और इन्फोटेनमेंट और क्षेत्रीय (पूर्व) चैनलों के लिए बिजनेस प्रमुख के रूप में काम किया। हालांकि, उन्होंने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। 

पूर्व पत्रकार बनर्जी ने 2004 में प्राइम-टाइम एंकर और वरिष्ठ निर्माता के रूप में स्टार न्यूज़ में शामिल होने से पहले आजतक में अपना करियर शुरू किया। 2005 में उन्होंने बंगाली समाचार चैनल स्टार आनंद को लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2008 में वह नेटवर्क के क्षेत्रीय मनोरंजन चैनलों के लिए कंटेंट बनाने वाली टीम का नेतृत्व करने के लिए स्टार इंडिया में चले गए, जिससे कंपनी को बंगाल में स्टार जलसा और महाराष्ट्र में स्टार प्रवाह के लॉन्च के साथ बाजारों में विस्तार करने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें: आने वाला है मुकेश अंबानी की इस कंपनी का IPO? जानें क्या है रिलायंस का प्लान

गौरव बनर्जी ने स्टार प्लस को बुलंदी में पहुंचाने में निभाई भूमिका

स्टार प्लस के लिए साल 2009 में कंटेंट स्ट्रैटेजी के प्रमुख नियुक्त किए गए गौरव बनर्जी ने दीया और बाती हम और ससुराल गेंदा फूल जैसे हिट शो के साथ चैनल को हिट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे चैनल को 2010 में अपनी नींव मजबूत करने में मदद मिली थी। इसके बाद उन्हें जनरल पद पर प्रमोट किया गया। साल 2013 में स्टार प्लस के प्रबंधक और 2015 में कंटेंट स्टूडियो का नेतृत्व संभाला। बनर्जी के पास दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशंस रिसर्च सेंटर से फिल्म निर्माण और टीवी प्रोडक्शन में मास्टर डिग्री है। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

ये भी पढ़ें: LIC Mutual Fund : बदल गए एलआईसी म्यूचुअल फंड की 5 स्कीम्स के नाम, देखें लिस्ट