सार

महंगाई के दौर में कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर लोग लोन लेकर अपनी जरूरतों और सपनों को पूरे कर रहे हैं। इससे उन पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है।

बिजनेस डेस्क : महंगाई के दौर में घर चलाना आसान काम नहीं है। बच्चों की पढ़ाई, शादी और घर के खर्चों को पूरा करने के लिए कभी न कभी लोन (Loan) लेना पड़ जाता है। कई बार तो इसे सही तरह से मैनेज कर लिया जाता है लेकिन कई बार कुछ परेशानियों की वजह से बहुत से लोग कर्ज या लोन के जाल में फंस जाते हैं। जिससे बाहर निकल पाना आसान नहीं होता है। लोन कभी भी फाइनेंशियल सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। बैंक या क्रेडिट कार्ड कहीं से भी लोन लेना हमेशा महंगा ही पड़ता है। ऐसे में अगर अगर आप भी कर्ज लेकर फंस गए हैं, उसे चुका नहीं पा रहे हैं, हर महीने उसका बोझ बढ़ता ही जा रहा है तो 5 ट्रिक्स से पूरा कर्जा उतार सकते हैं। आइए जानते हैं...

लोन चुकाने के 5 ट्रिक्स

1.

अगर आप लोन की EMI से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ऊपर चल रहे सभी लोन की एक लिस्ट बनाकर कर्ज, ईएमआई, ब्याज और टाइम पीरियड लिखकर अर्जेंट और महंगे लोन को अलग करें।

2.

जब लोन का सही तरह से एनालिसिस हो जाए तब महंगा और सस्ता लोन समझ में आ जाएगा। सबसे पहले महंगा लोन चुकाएं, क्योंकि इस पर ब्याज ज्यादा चुकाना पड़ता है। यह आपकी आर्थिक सेहत पर सबसे ज्यादा असर डालता है। आप चाहें तो सस्ते लोन पर टॉप अप लेकर ज्यादा ब्याज वाले लोन को बंद करा सकते हैं।

3.

आप महंगे लोन को सस्ती ब्याज दरों के लोन में भी बदल सकते हैं। अक्सर पर्सनल फाइनेंस वाले लोन लॉन्ग टर्म और कम EMI वाले होते हैं। वहीं, क्रेडिट कार्ड लोन शॉर्ट टर्म और बड़ी ईएमआई के होते हैं। ऐसे में अपने सभी क्रेडिट कार्ड लोन को पर्सनल लोन में कन्वर्ट करवा सकते हैं या गोल्ड लोन, कम ब्याज वाले लोन की मदद से बड़े लोन कम कर सकते हैं।

4.

अगर आपके पास लिक्विडेट करने के लिए कुछ है तो इसे करने में हिचकिचाएं नहीं। इस रकम से कर्ज चुका सकते हैं। अगर आप अपने बजट को सही तरह बनाएं। जो भी खर्चे जरूरी नहीं हैं, उनसे लोन का प्री-पेमेंट करें। इससे कर्ज के बोझ को काफी कम किया जा सकता है।

5.

अगर लंबे समय से आपकी सैलरी नहीं बढ़ी है तो आप अपनी जॉब बदलने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इससे आपकी सैलरी बढ़ेगी। इस पैसे से आप लोन को कम कर सकते हैं। इसके अलावा पार्ट टाइम बिजनेस या इनकम बढ़ाने पर भी काम कर सकते हैं, जिससे जल्द से जल्द लोन से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें

क्या है NPS 'वात्सल्य' स्कीम, 10000 की SIP से 15 साल में हो जाएंगे 63 लाख

 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम: 20 हजार महीना कमाने का सबसे आसान तरीका?