सार

PPF खाताधारकों के लिए खुशखबरी! नॉमिनी अपडेट करने पर अब कोई फीस नहीं लगेगी। सरकार ने नियमों में बदलाव किया है, जिससे खाताधारकों को राहत मिलेगी। 

PPF Latest Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खातों के लिए नॉमिनी का नाम अपडेट कराने या बढ़ाने पर कोई फीस नहीं देनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फीस हटाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर जरूरी बदलाव किए हैं। बता दें कि इससे पहले बैंकिंग संशोधन विधेयक में 4 व्यक्तियों को नॉमिनी बनाने की परमिशन दी गई थी। इसके बाद जो लोग PPF अकाउंट का नॉमिनी अपडेट करने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थानों में जा रहे थे, उनसे 50 रुपए फीस ली जा रही थी।

पहले सिर्फ एक शख्स को ही बना सकते थे नॉमिनी

बता दें कि पहले बैंक अकाउंट और पीपीएफ खातों के लिए सिर्फ एक व्यक्ति को ही नॉमिनी बनाया जा सकता था। लेकिन नए बैंकिंग संशोधन कानून के तहत एक अकाउंट के लिए 4 नॉमिनी भी जोड़ सकते हैं। ये बदलाव बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड अमाउंट (जिस रकम पर कोई दावा न किया जाए) को सही उत्तराधिकारी तक पहुंचाने के लिए किया गया है। बता दें कि मार्च, 2024 तक देशभर के तमाम बैंकों के पास करीब 78000 करोड़ रुपए अनक्लेम्ड हैं।

PPF पर अभी कितना ब्याज?

बता दें कि PPF पर फिलहाल सरकार 7.1% सालाना ब्याज दे रही है। किसी भी एक फाइनेंशियल ईयर में पीपीएफ खाते में मिनिमम 500 रुपए जमा करने होते हैं। ऐसा न करने पर अकाउंट इन-एक्टिव हो जाएगा। वहीं, साल में मैक्सिमम पैसा जमा करने की लिमिट 1.5 लाख रुपए तक है।

रोज 200 रुपए बचाकर तैयार करें 20 लाख का फंड

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम 15 साल के लिए होती है। इस योजना में रोजाना छोटी-छोटी रकम सेव कर रिटायरमेंट के समय एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। पीपीएफ स्कीम में आप हर दिन अगर 200 रुपए बचाते हैं तो हर महीने 6,000 रुपये का निवेश होगा। इस तरह आपका एक साल का इन्वेस्टमेंट 72,000 रुपए होगा। PPF कैलकुलेटर के हिसाब से इस सालाना निवेश को 15 साल तक जारी रखने पर कुल 10,80,000 रुपए जमा होगा। इस पर 7.1% की ब्याज दर से 8,72,740 रुपए ब्याज मिलेगा। मतलब 15 साल में कुल फंड 19,52,740 रुपए हो जाएगा।