सार
बिजनेस डेस्क. आज यानी 28 अगस्त को प्रधानमंत्री जनधन योजना के 10 साल पूरे हो गए है। आज ही के दिन साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक इस योजना के तहत 52.39 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले गए है। इन खातों में कुल जमा राशि 2.30 लाख करोड़ रुपए हो गई है। लेकिन क्या आपको पता है, इस PM जनधन खातों से विड्रॉल लिमिट कितनी है। अगर नहीं तो यहां जाने...
जानें कितनी है PM जनधन खाते की विड्रॉल लिमिट
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खाते की विड्रॉल लिमिट काफी कम है। इसमें खाताधारक एक महीने में सिर्फ 10 हजार रुपए ही विड्रॉल यानी पैसे की निकासी कर सकती है। वहीं, वहीं ATM से अधिकतम चार बार पैसे विड्रॉल कर सकता है। 4 बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर आपका खाता फ्रीज भी हो सकता है।
वहीं, इन खातों में कैश जमा करने और विड्रॉल करने, ट्रांजैक्शन या चेक को डिपॉजिट करने की सुविधाएं मिलती है। खास बात ये है कि इसके लिए कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लिया जा सकता है।
क्या है पैसे जमा करने का नियम
प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाताधारक की उम्र 14 साल से कम है, तो उसके खाते में सिर्फ एक लाख रुपए रख सकते हैं। वहीं, 14 साल के बाद ये लिमिट हटा दी जाती है।
जानें जनधन खाते के फायदे
- जनधन योजना के हितग्राहियों को 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलता है। साथ ही 30 हजार रुपए का लाइफ कवर भी मिलता है।
- इस योजना में 10 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
- अगर आपके खाते में बैलेंस जीरो भी हो जाए, तो आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। यानी की जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें…
PM जनधन और बचत खाते में कितना अंतर, यहां जानें किसमें ज्यादा फायदा