- Home
- Business
- Money News
- 9 Photo में देखें अंदर से कितनी लग्जरी है रैपिड रेल, वंदे भारत से भी तेज होगी रफ्तार
9 Photo में देखें अंदर से कितनी लग्जरी है रैपिड रेल, वंदे भारत से भी तेज होगी रफ्तार
Rapid Rail: विदेशों की तरह ही भारत में भी जल्द रैपिड ट्रेन शुरू होने वाली है। वंदे भारत के बाद एक और लग्जरी ट्रेन अब पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। ये ट्रेन फिलहाल दिल्ली से मेरठ के बीच चलेगी।

शुरुआत में रैपिड ट्रेन गाजियाबाद के पास साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी के ट्रैक पर चलेगी। धीरे-धीरे इसे और बढ़ाया जाएगा। 2025 तक रैपिड रेल पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएंगी।
बता दें कि रैपिड रेल का ट्रायल रन फरवरी, 2023 में किया गया था। रैपिड रेल के ट्रैक की जांच के लिए रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को चिट्टठी लिखी गई है। परमिशन मिलते ही जल्द ये ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी।
भारत में रैपिड रेल 180 KM/H की स्पीड से चलेगी। इसके साथ ही ये भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बन जाएगी। फिलहाल 17 किमी के ट्रैक के लिए 13 रैपिड ट्रेन शुरू की जाएंगी।
रैपिड ट्रेन का लुक बुलेट ट्रेन के जैसा है। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के तहत बन रहे इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है। इसमें 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में, जबकि 68 किमी यूपी में होगा।
रैपिड ट्रेन चलने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच करीब 90 किमी की दूरी महज 50 मिनट में पूरी हो सकेगी।
बता दें कि रैपिड रेल के कोच बॉक्बार्डियर के गुजरात स्थित सावली प्लांट में बनाए गए हैं। इसमें 40 ट्रेन सेट यानी 240 कोच 'मेक इन इंडिया' कैम्पेन के तहत बनाए गए हैं।
रैपिड रेल के कोच में बैठने के लिए दोनों तरफ 2-2 की सीटें लगाई गई हैं। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर इसमें खड़े होकर भी यात्रा की जा सकेगी।
रैपिड रेल में ऑटोमेटिक दरवाजों के साथ ही दरवाजों को खोलने के लिए पुश बटन भी लगाए गए हैं। इसमें मेट्रो की तुलना में ज्यादा आरामदायक सीटें होंगी।
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर में कई स्टेशन बनेंगे। इनमें जंगपुरा, सराय काले खां, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, दुहाई, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ, मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम प्रमुख हैं।
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News