मुकेश अंबानी से गौतम अडाणी तक, जानें भारत के टॉप-10 अमीरों की कुल Net Worth
Top Businessman Net worth: दुनियाभर के अमीर लोगों की बात करें तो उसमें कई भारतीय भी शामिल हैं। इनमें भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडाणी के अलावा और भी कई बिजनेसमैन हैं। आइए जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में।
| Published : May 03 2023, 01:29 PM IST / Updated: May 03 2023, 01:32 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
1- मुकेश अंबानी
नेटवर्थ - 83.4 बिलियन डॉलर
मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप के मालिक हैं। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 1,640,719 करोड़ रुपए है।
2- गौतम अडाणी
नेटवर्थ - 47.2 बिलियन डॉलर
गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज की मार्केट कैप 218,766 करोड़ रुपए है। इस ग्रुप की कई कंपनियां हैं।
3- शिव नाडर
नेटवर्थ - 25.6 बिलियन डॉलर
HCL टेक्नोलॉजी के मालिक शिव नाडर की कंपनी का मार्केट कैप 287,675 करोड़ रुपए है। उनका कामकाज बेटी रोशनी नाडर संभालती हैं।
4- साइरस पूनावाला
नेटवर्थ - 22.6 बिलियन डॉलर
साइरस पूनावाला को 'वैक्सीन किंग' भी कहा जाता है। उनकी कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने कोरोना में कोवीशील्ड का निर्माण किया था।
5- लक्ष्मी मित्तल
नेटवर्थ - 17.7 बिलियन डॉलर
स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी निवास मित्तल आर्सेलर-मित्तल के मालिक हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में 400 करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे।
6- सावित्री जिंदल
नेटवर्थ - 17.5 बिलियन डॉलर
जिंदल ग्रुप की मालकिन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं। उनकी कंपनी JSW स्टील का मार्केट कैप 177,182 करोड़ रुपए है।
7- दिलीप संघवी
नेटवर्थ - 15.6 बिलियन डॉलर
सन फार्मा के फाउंडर और एमडी दिलीप संघवी हैं। इस कंपनी का मार्केट कैप 230,900 करोड़ रुपए है।
8- राधाकिशन दमानी
नेटवर्थ - 15.3 बिलियन डॉलर
डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 231,897 करोड़ रुपए है।
9- कुमारमंगलम बिड़ला
नेटवर्थ - 14.2 बिलियन डॉलर
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला हैं। इस ग्रुप की कई कंपनियां जैसे अल्ट्राटेक सीमेंट, आइडिया, ग्रासिम हैं।
10- उदय कोटक
नेटवर्थ - 12.9 बिलियन डॉलर
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक भारत के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 231,897 करोड़ रुपए है।
ये भी देखें :
अंबानी-अडाणी ही नहीं अमीरों की लिस्ट में शामिल हुई ये भारतीय महिला, जानें कितनी दौलत की मालकिन