मुकेश अंबानी से गौतम अडाणी तक, जानें भारत के टॉप-10 अमीरों की कुल Net Worth
- FB
- TW
- Linkdin
1- मुकेश अंबानी
नेटवर्थ - 83.4 बिलियन डॉलर
मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप के मालिक हैं। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 1,640,719 करोड़ रुपए है।
2- गौतम अडाणी
नेटवर्थ - 47.2 बिलियन डॉलर
गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज की मार्केट कैप 218,766 करोड़ रुपए है। इस ग्रुप की कई कंपनियां हैं।
3- शिव नाडर
नेटवर्थ - 25.6 बिलियन डॉलर
HCL टेक्नोलॉजी के मालिक शिव नाडर की कंपनी का मार्केट कैप 287,675 करोड़ रुपए है। उनका कामकाज बेटी रोशनी नाडर संभालती हैं।
4- साइरस पूनावाला
नेटवर्थ - 22.6 बिलियन डॉलर
साइरस पूनावाला को 'वैक्सीन किंग' भी कहा जाता है। उनकी कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने कोरोना में कोवीशील्ड का निर्माण किया था।
5- लक्ष्मी मित्तल
नेटवर्थ - 17.7 बिलियन डॉलर
स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी निवास मित्तल आर्सेलर-मित्तल के मालिक हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में 400 करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे।
6- सावित्री जिंदल
नेटवर्थ - 17.5 बिलियन डॉलर
जिंदल ग्रुप की मालकिन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं। उनकी कंपनी JSW स्टील का मार्केट कैप 177,182 करोड़ रुपए है।
7- दिलीप संघवी
नेटवर्थ - 15.6 बिलियन डॉलर
सन फार्मा के फाउंडर और एमडी दिलीप संघवी हैं। इस कंपनी का मार्केट कैप 230,900 करोड़ रुपए है।
8- राधाकिशन दमानी
नेटवर्थ - 15.3 बिलियन डॉलर
डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 231,897 करोड़ रुपए है।
9- कुमारमंगलम बिड़ला
नेटवर्थ - 14.2 बिलियन डॉलर
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला हैं। इस ग्रुप की कई कंपनियां जैसे अल्ट्राटेक सीमेंट, आइडिया, ग्रासिम हैं।
10- उदय कोटक
नेटवर्थ - 12.9 बिलियन डॉलर
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक भारत के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 231,897 करोड़ रुपए है।
ये भी देखें :
अंबानी-अडाणी ही नहीं अमीरों की लिस्ट में शामिल हुई ये भारतीय महिला, जानें कितनी दौलत की मालकिन