सार
टेक डेस्क. साइबर ठग अब शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स को निशाना बना रहे है। स्कैमर्स सोशल मीडिया के जरिए निवेशकों तक पहुंच रहे है। इस स्कैम में स्कैमर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे है। इसमें अलग-अलग विज्ञापन अपलोड किए जाते हैं। इसमें आसानी से शेयर मार्केट से पैसे कमाने का दावा किया जाता है। ऐसे में कई निवेशक स्कैमर्स के झांसे में आ जाते हैं। फिर फर्जी ऐप्स के जरिए इन निवेशकों को ठगते हैं।
स्कैमर्स कैसे बनाते हैं निशाना
स्कैमर्स अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को इनवाइट लिंक भेजते है। इस लिंक के साथ फ्री इंवेस्टमेंट स्किल सिखाने, जीरो लॉस स्कीम और 100% रिटर्न के दावे किए जाते हैं। अब इन फर्जी दावे में जो भी यूजर्स फंस जाते हैं। वह जाल में फंस जाते हैं।
फिर उन्हें इन्वेस्टमेंट ग्रुप में एड किया जाता है। इसके बाद उनसे निवेश करवाया जाता है। फिर बाद में उन्हें ग्रुप से रिमूव कर दिए जाते हैं।
जानें कैसे बचे स्टॉक मार्केट स्कैम
- कभी भी सोशल मीडिया पर आए विज्ञापन देखकर इन्वेस्टमेंट न करें।
- सेबी और RBI की ऑफिशियल वेबसाइट से ऐप के रजिस्ट्रेशन की जांच करें।
- सोशल मीडिया ग्रुप पर आई किसी भी लिंक से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।
- किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन की जांच जरूर करें।
- अनजान मैसेज का रिप्लाई न करें।
- किसी के साथ भी अपना पासवर्ड और ओटीपी शेयर न करें।
सेबी ने की चेतावनी जारी की
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड यानी SEBI ने स्टॉक मार्केट स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है। सेबी ने अपने सर्कुलर में कहा कि सेबी के साथ रजिस्टर होने का दावा करते हैं या जबरदस्त रिटर्न का दावा करते हैं, तो सावधान रहने की हिदायत दी है।
यह भी पढ़ें…
पावर प्रोग्राम के तहत Infosys फ्रेशर्स को दे रहा 9 लाख तक का पैकेज
पहले फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी क्या था? जुकरबर्ग ने खोला राज