अलमारी में कपड़ों का अंबार? जानिए कैसे पुराने कपड़े करा सकते हैं कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
बहुत से लोगों का ड्रेसिंग सेंस कमाल का होता है. वो जो भी पहनते हैं, उन पर खूब जंचता है. ऐसे में वो अक्सर नए-नए कपड़े खरीदते रहते हैं. एक बार पहने हुए कपड़ों को दोबारा पहनना उन्हें पसंद नहीं होता. इससे उनके पास ढेर सारे कपड़े इकट्ठे हो जाते हैं. उन्हें वो इस्तेमाल नहीं कर पाते और न ही फेंक पाते. ख़ास तौर पर ये समस्या महिलाओं के साथ ज़्यादा होती है.
महिलाओं को तरह-तरह के कपड़े पहनना बहुत पसंद होता है. आमतौर पर वो एक बार पहने हुए कपड़े दोबारा पहनना पसंद नहीं करतीं. इसलिए वो बार-बार नए कपड़े खरीदती रहती हैं. नया फैशन आते ही वो उसे ज़रूर खरीदती हैं. यही वजह है कि उनकी अलमारी कपड़ों, साड़ियों और दूसरे परिधानों से भरी रहती है. ऐसे में आप अपने उन कपड़ों को, जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करतीं, ऑनलाइन बेच सकती हैं. इन कपड़ों को खरीदने के लिए कुछ वेबसाइट ख़ास डिस्काउंट ऑफर भी देती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में.
Meesho(मीशो) भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है. इस साइट पर आप अपने पुराने कपड़े बेच सकते हैं. देशभर में कोई भी आपके कपड़ों को खरीद सकता है.
Freeup(फ्रीअप) भी एक ऐसी ही वेबसाइट है जो पुराने कपड़े खरीदती है. इस ऐप पर आप अपने पुराने कपड़ों की तस्वीर डालते ही उनकी क्वालिटी के हिसाब से उनकी कीमत तय हो जाती है. अगर आपको कीमत पसंद आती है, तो आप उन्हें बेच सकते हैं.
Relove(रीलव) ये वेबसाइट भी आपके पुराने कपड़े खरीदती है. इस वेबसाइट के ज़रिए आप ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों तक पहुँच सकते हैं. इससे आपके कपड़े जल्दी बिक जाते हैं. इतना ही नहीं, इस वेबसाइट के कर्मचारी आपके घर आकर आपके कपड़े भी ले जाते हैं. इससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होती.
Klettad एक ऐसी ऐप है जो घर-घर जाकर सेवाएं देने के लिए मशहूर है. इसमें आप रजिस्टर करके अपनी जानकारी देते हैं और फिर वेबसाइट के कर्मचारी आपके घर आकर आपके पुराने कपड़े ले जाते हैं. आपके कपड़ों के ब्रांड और उनकी हालत देखकर उनकी सही कीमत लगाई जाती है और आपको पैसे दे दिए जाते हैं.
खुद का बिज़नेस शुरू करें
अगर आपके पास बिज़नेस करने का आइडिया है, तो आप पुराने कपड़े बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आप एक ऐप या वेबसाइट बनवा सकते हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं. शहरों में अपने कर्मचारी रखकर आप कपड़े इकट्ठा करवा सकते हैं. इन कपड़ों को रीसाइक्लिंग करने वाली कंपनियों को बेच सकते हैं. इन पुराने कपड़ों से कुछ लोग तकिये, गद्दे और सजावट का सामान बनाते हैं. आप उनसे संपर्क करके उन्हें अच्छे दामों पर ये कपड़े बेच सकते हैं. इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. या फिर आप खुद भी पुराने कपड़ों से गद्दे बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.