सार
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत छोटे और मध्यम व्यापार के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। जानिए लोन की शर्तें, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया क्या है?
PM Mudra Loan Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना केंद्र सरकार की एक ऐसी स्कीम है, जिसमें गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यम से जुड़े लोगों को अपना पर्सनल बिजनेस खड़ा करने या उसे आगे बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। ये स्कीम 8 अप्रैल 2015 को लांच की गई थी। इस योजना के तहत मिलने वाले लोन का इस्तेमाल सिर्फ़ कारोबार के लिए ही किया जा सकता है। बता दें कि इस योजना के तहत मार्च, 2023 तक 40.82 करोड़ लोन अकाउंट में करीब 23.2 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। इनमें करीब 68% खाते महिला उद्यमियों के हैं।
PM मुद्रा लोन योना में 3 कैटेगरी में मिलता है लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है। इन कैटेगरी के नाम शिशु, किशोर और तरुण है। तरुण कैटेगरी में अब लोन की लिमिट 20 लाख रुपए कर दी गई है, जो पहले सिर्फ 10 लाख रुपए थी।
1- शिशु कैटेगरी - 50,000 रुपए तक का लोन
2- किशोर कैटेगरी - 50,000 से 5 लाख रुपए तक का लोन
3- तरुण कैटेगरी - 5 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक का लोन
लोन लेने के लिए पूरी करनी होंगी ये 6 शर्तें
कोई बेरोजगार युवक अगर अपना खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहता है, या पहले से चल रहे बिजनेस को बढ़ाना चाहता है तो लोन के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है।
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
- लोन लेने वाला पहले से किसी बैंक का डिफ़ॉल्टर नहीं होना चाहिए।
- लोन लेने वाले का क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
- जिस काम के लिए लोन लिया जा रहा है, उसके लिए जरूरी स्किल और एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- लोन लेने वाले को बैंक में अपना डिटेल बिजनेस प्लान और प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी होगी।
- इसके अलावा लोन के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की डिटेल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परमानेंट एड्रेस और बिजनेस ऑफिस के पते का प्रूफ देना भी जरूरी है।
कितने दिनों में मिल जाता है लोन
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने के बाद एक हफ्ते से लेकर 10 दिनों के भीतर लोन की मंजूरी हो जाती है। हालांकि, मुद्रा लोन योजना में किसी भी तरह की कोई सब्सिडी नहीं दी मिलती है।
कितने साल में करना होता है लोन का भुगतान
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाले कर्ज के भुगतान की अवधि 5 साल तक होती है। इसमें बैंक या लोन देने वाली संस्था द्वारा किसी भी तरह की गारंटी या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कमर्शियल बैंक, RRB, लघु वित्त बैंकों और NBFC द्वारा दिए जाते हैं।
ये भी देखें:
सुकन्या समृद्धि योजना: 1000 रुपए महीने जमा करने पर 18 साल में कितना मिलेगा?