सार
Arkade Developers IPO Subscription Status: आर्केड डेवपलर्स का आईपीओ 16 से 19 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन था। आखिरी दिन इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और आईपीओ शाम 7 बजे तक 113.49 गुना सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 410 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। बता दें कि आर्केड डेवलपर्स एक रियल एस्टेट कंपनी है, जिसका मुख्य काम महाराष्ट्र में रेसिडेंशियल डेवलपमेंट करना है। 2017 से 2023 के फर्स्ट क्वार्टर तक कंपनी ने मुंबई और सब-अर्बन इलाकों में करीब 1000 से ज्यादा घर बनाए हैं।
किस कैटेगरी में कितने गुना मिली बोलियां
Arkade Developers IPO में सबसे ज्यादा बोलियां क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स यानी QIB कैटेगरी में मिली। इसमें ये इश्यू 172.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा NII कैटेगरी में इश्यू को 172.22 गुना, जबकि रिटेल कैटेगरी में 53.78 गुना बोलियां मिलीं। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 3,20,31,250 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। खास बात ये है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स या प्रमोटर्स OFS के तहत कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं।
ग्रे मार्केट में कैसा चल रहा Arkade Developers का शेयर
investorgain.com के मुताबिक, आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में फिलहाल 85 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, शुरुआत में इसका जीएमपी महज 70 रुपए के आसपास था। इस लिहाज से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 128 रुपए से 85 रुपए प्लस यानी 213 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।
कब होगी Arkade Developers IPO की लिस्टिंग
Arkade Developers का आईपीओ 19 सितंबर को क्लोज हो चुका है। इसमें शेयरों का अलॉटमेंट 20 सितंबर को होगा। जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके अकाउंट में 23 सितंबर तक पैसा वापस आ जाएगा। वहीं, कामयाब निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 23 सितंबर को ही शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार 24 सितंबर को बीएसई-एनएसई पर एक साथ होगी।
ये भी देखें :
2 बच्चों की मां ने मजाक में खरीदे शेयर, अब चौंका देगी घर बैठे होनेवाली कमाई