सार
तमिलनाडु के कोयम्बटूर की कमलतल 2019 में 'इडली वाली अम्मा' के रूप में मशहूर हो गईं। करीब 80 साल की यह महिला सिर्फ 1 रुपया में लोगों को इडली देती थीं। देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने तब ट्वीट करके इस महिला को अपना घर और काम करने के लिए जगह देने का वायदा किया था।
बिजनेस डेस्क। तमिलनाडु के कोयम्बटूर की कमलतल 2019 में 'इडली वाली अम्मा' के रूप में मशहूर हो गईं। करीब 80 साल की यह महिला सिर्फ 1 रुपया में लोगों को इडली देती थीं। देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने तब ट्वीट कर इस महिला को अपना घर और काम करने के लिए जगह देने का वायदा किया था। बता दें कि तमिलनाडु की इस महिला ने दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले लोगों के लिए बहुत कम खर्च में भोजन उपलब्ध कराना शुरू किया था। उसने सिर्फ 1 रुपया में मजदूरों को इडली देना शुरू किया, जबकि उसकी लागत ज्यादा आती थी। जल्द ही वह 'इडली वाली अम्मा' के नाम से मशहूर हो गई। देशभर में उनकी चर्चा शुरू हो गई। यह काम अम्मा काफी पहले से कर रही थीं। जब आनंद महिंद्रा को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने ट्वीट करके उसके लिए अपना घर और इडली का कारोबार चलाने की जगह देने का वायदा किया।
30 साल से कर रही हैं अम्मा यह काम
कोयंबटूर की कमलतल साल 2019 में सिर्फ 1 रुपया में इडली बेचने के लिए 'इडली अम्मा' के रूप में पॉपुलर हो गईं। बता दें कि अम्मा ने हाल-फिलहाल में यह काम शुरू नहीं किया था। वे 30 से ज्यादा वर्षों से एक छोटी जगह से अपना काम कर रही थीं और उन्हें इसमें कोई खास फायदा भी नहीं था। जो लोग उनके बारे में जानते हैं, उनका कहना है कि वे फायदा कमाने के बारे में कभी भी नहीं सोचती थीं और उन लोगों को की सेवा से संतोष महसूस करती थीं, जिनकी आमदनी कम है।
आनंद महिंद्रा हुए बेहद प्रभावित
बता दें कि आनंद महिंद्रा एक ऐसे उद्योगपति हैं, जो इस तरह के सामाजिक कामों को बहुत महत्व देते हैं। 'इडली अम्मा' के नाम से मशहूर कमलतल के बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने उनकी मदद करने के बारे में सोचा। आनंद महिंद्रा सामाजिक कामों में खुद भी काफी सक्रिय रहते हैं। वे सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लगातार अपने विचार साझा करते रहते हैं। उन्होंने यह घोषणा की थी कि वे 'इडली वाली अम्मा' की मदद करेंगे और उनके लिए घर और काम करने के लिए बेहतर जगह उपलब्ध कराएंगे। अब जाकर उन्होंने अपना वायदा पूरा किया है।
पहले दिलवाया था गैस कनेक्शन
बता दें कि जब साल 2019 में इडली वाली अम्मा की कहानी पहली बार मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हुई, तो आनंद महिंद्रा ने अम्मा के लिए एक एलपीजी कनेक्शन की व्यवस्था करवाई। इसके पहले अम्मा लकड़ी और कोयले के चूल्हे पर इडली तैयार करती थीं। जब आनंद महिंद्रा ने उन्हें गैस कनेक्शन और चूल्हा दिलवा दिया, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी काफी तारीफ की। अब आनंद महिंद्रा ने 'इडली वाली अम्मा' को अपना घर और व्यवसाय को चलाने की जगह मुहैया करा कर अपना वायदा निभा दिया है। इसके लिए सभी उनकी सराहना कर रहे हैं, यह अलग बात है कि इसमें काफी समय लग गया।