सार

बीएससी, एमडी और बीएससी नर्सिंग डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स जल्द फॉर्म भर दें। याद रखिए इस नौकरी के लिए आवेदन की आखिरी 26 फरवरी 2021 है। इसके बाद आपके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

करियर डेस्क. नर्सिंग और मेडिकल डिग्रीधारकों के लिए सरकारी नौकरी का जबरदस्त मौका है। यहां महाराष्ट्र के आरोग्य विभाग (NHM Maharashtra Recruitment 2021) की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर और रेडियोलॉजिस्ट सहित विभिन्न पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर कुल 72 वैकेंसी है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू चुकी है।

बीएससी, एमडी और बीएससी नर्सिंग डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स जल्द फॉर्म भर दें। याद रखिए इस नौकरी के लिए आवेदन की आखिरी 26 फरवरी 2021 है। इसके बाद आपके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी arogya.maharashtra.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत- 18 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 26 फरवरी 2021

पदों का विवरण

  • कुल पदों की संख्या- 72
  • स्टॉफ नर्स जीएनम- 42. पे स्केल- 20000/-
  • मेडिकल ऑफिसर (पुरुष)- 07. पे स्केल- 28000/-
  • मेडिकल ऑफिसर (महिला)-07. पे स्केल- 28000/-
  • रेडियोलॉजिस्ट- 1. पे स्केल - 75000/-
  • आर्थोपेडिक- 1. पे स्केल - 75000/-
  • गॉयनोलॉजिस्ट- 1. पे स्केल - 75000/-
  • पीडियाट्रिशियन- 05. पे स्केल - 75000/-
  • एनेस्थेटिक-02. पे स्केल - 75000/-
  • एसटीएलएस- 01. पे स्केल - 20000/-
  • काउंसलर- 1. पे स्केल - 20000/-
  • पैरामेडिकल वर्कर- 1. पे स्केल - 20000/-
  • कोल्ड चेन टेक्नीशियन- 01. पे स्केल - 27000/-
  • ब्लॉक फेसिलिटेटर-1. पे स्केल - 8600/-

 

शैक्षिक योग्यता

सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित है। यहां हम क्रमवार पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता बता रहे हैं।

  • स्टाफ नर्स जीएनएम- बीएससी नर्सिंग की डिग्री
  • मेडिकल ऑफिसर- बीएएमएस की डिग्री
  • रेडियोलॉजिस्ट - एमडी रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री
  • ऑर्थोपेडिक्स - एमएएस ऑर्थो जरूरी
  • गॉयनोलॉजिस्ट- एमडी या एमएस गायनेकोलॉजी
  • पीडियाट्रिशियन- एमडी पीडियाट्रिशियन
  • एनेस्थेटिक -एमडी एनेस्थेसिया की डिग्री
  • एसटीएलएस- डीएमएलटी और एक साल का अनुभव
  • काउंसलर- एमएसडब्लू और एक साल का अनुभव
  • पैरा मेडिकल वर्कर- बीएससी और तीन साल का अनुभव
  • कोल्ट चेन टेक्नीशियन- 10वीं पास होने के साथ मैकेनिक रेफ्रीजेशन में आईटीआई

 

आयु सीमा - 38 वर्ष, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल और ओबीसी को 03 साल की छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  1. कैंडिडेट्स सबसे पहले arogya.maharashtra.gov.in पर विजिट करें
  2. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
  3. फिर आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर जाकर फॉर्म भरें।
  4. आवश्यक जानकारी और डॉक्युमेंट्स अटैच करें।
  5. भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म  को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख लें।