सार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मे 10वीं और 12वीं की परीक्षा की संभावित तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
करियर डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की संभावित तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सीबीएसई के नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च, 2020 से शुरू होगी। यह संभावित तारीख है। इसमें बदलाव संभव है। शेड्यूल सीबीएसई की ऑफिशियल बेवसाइट http://cbse.nic.in/ पर जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा जहां मार्च में होगी, वहीं सामान्य विषयों की परीक्षा फरवरी में ही शुरू हो जाएगी। इसके बारे में निश्चित तौर पर सारी जानकारी नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह तक ही मिल सकेगी।
बता दें कि सीबीएसई की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हुआ है। इससे संबंधित जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। साथ ही, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं।