सार

कोरोना के चलते इस बार सीबीएसई ने दो टर्म में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कीं। टर्म-1 की कॉपियों की रीचेकिंग पिछले साल नवंबर-दिसंबर में एग्जाम समाप्त होने के बाद ही की थी। इसी कारण अब सिर्फ टर्म-2 के लिए यह प्रॉसेस हो रहा है।

करियर डेस्क :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई के 10वीं-12वीं के नतीजे (CBSE 10th-12th Result 2022) घोषित हो चुके हैं। जो छात्र अपने मार्क्स से खुश नहीं हैं, उन्हें बोर्ड ने रीचेकिंग का मौका दिया है। रीवैल्यूएशन का पूरा शेड्यूल बोर्ड की तरफ से जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स तीन फेज में अपनी कॉपियों की जांच करा सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ टर्म-2 के लिए ही है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

28 जुलाई तक मार्क्स वैरिफिकेशन 
रीवैल्यूएशन (CBSE Board Re-Evaluation Process) के तहत सबसे पहले मार्क्स वेरीफिकेशन, मूल्यांकन की गई कॉपियों की फोटो कॉपी और अंत में उत्तर पुस्तिका यानी आंसर शीट की जांच होगी। मार्क्स का वैरिफिकेशन 26 जुलाई से 28 जुलाई रात 12 बजे तक किया जाएगा। हर विषय के लिए छात्र को 500 रुपए फीस देनी होगी। इसके बाद मूल्यांकन हुईं कॉपियों की फोटो कॉपी मंगवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए 8 और 9 अगस्त, 2022 को आवेदन होगा।

13 अगस्त से रीचेकिंग का आवेदन
मार्क्स वैरिफिकेशन के बाद जांची गई आंसर शीट की फोटो कॉपी पाने के लिए छात्र को 700 रुपए फीस देनी होगी। इन दोनों स्टेप्स के बाद भी अगर स्टूडेंट्स अपने मार्क्स और बोर्ड की तरफ से चेक की गई कॉपी से संतुष्ट नहीं है तो वह तीसरे स्टेप यानी रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है। इसकी प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त की रात 12 बजे तक चलेगी। इस प्रॉसेस में हर पेपर की रीचेकिंग के लिए 100 रुपए फीस देनी होगी।

रीवैल्यूएशन की महत्वपूर्ण तारीख
10-12वीं रीवैल्यूएशन का आवेदन- 26 जुलाई से 28 जुलाई, 2022 
आंसर शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने की आवेदन प्रक्रिया- 8 अगस्त से 9 अगस्त, 2022 
रीचेकिंग की आवेदन प्रक्रिया- 13 अगस्त से 14 अगस्त, 2022 

How To apply for CBSE Re-Evaluation Process

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर CBSE Result 2022 Revaluation के ऑप्शन में जाएं
  • Class 10th and 12th के लिंक पर क्लिक करें
  • सब्जेक्ट के अनुसार फॉर्म भरें
  • अब निर्धारित फीस जमा करें

इसे भी पढ़ें
CBSE 12th Result 2022: 12वीं के नंबर से नहीं हैं खुश तो दे सकते हैं कंपार्टमेंट एग्जाम, जानें डेट और टाइम

CBSE 12th Toppers 2022: यूपी की तान्या सिंह और युवाक्षी विग बनी टॉपर, हासिल किया परफेक्ट 500 का स्कोर