सार
एमबीए के टॉप कॉलेजों और इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए तीन लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होते हैं। पहला नेशनल लेवल, दूसरा स्टेट लेवल और तीसरा इंस्टीट्यूट लेवल पर। इन एग्जाम को पास करने के बाद देश के मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन मिलता है।
करियर डेस्क : एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स देश के टॉप कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते हैं। इसमें एडमिशन के लिए CAT (Common Admission Test) का आयोजन होता है। लेकिन कई स्टूडेंट्स इस एंट्रेंस एग्जाम को क्लीयर नहीं कर पाते और परेशान हो जाते हैं। लेकिन ऐसे छात्रों को टेंशन लेने की जरुरत नहीं है, क्योंकि कैट के अलावा भी कई एंट्रेंस एग्जाम ऐसे हैं, जिन्हें पास कर आप अच्छे एमबीए कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं। ऐसे ही कुछ एंट्रेंस एग्जाम के बारें में जानिए...
CAT (Common Admission Test)
एमबीए कॉलेज में एडमिशन के लिए यह एक प्रमुख परीक्षा है। इसमें अच्छा स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को देशभर के 20 IIM (Indian Institute of managements) और 1,000 अन्य मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन दिया जाता है। हर साल 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स कैट की परीक्षा देते हैं।
CMAT (Common Management Admission Test)
कैट के बाद यह देश की दूसरी सबसे बड़ा मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम है। हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन कराता है। सीमैट के स्कोर से देशभर के 1,000 से ज्यादा संस्थानों में एमबीए के लिए एडमिशन दिया जाता है।
MAT (Management Aptitude Test)
यह भी सबसे पॉपुलर एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में से एक है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन यह एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है। इसके स्कोर से आधार पर देशभर की 600 से ज्यादा मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन मिलता है। साल में चार बार, फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में यह परीक्षा कराई जाती है।
MAH CET (Maharashtra Common Entrance Test)
महाराष्ट्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए महाराष्ट्र के मैनेटमेंट कॉलेज में एडमिशन मिलता है। हर साल मार्च में इस परीक्षा का आयोजन होता है।
KMAT (Karnataka Management Aptitude Test)
कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट एक स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम है। इसके जरिए कर्नाटक के मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है। यह परीक्षा साल में तीन बार आयोजित होती है। मई, जुलाई और सितंबर महीने में यह परीक्षा आयोजित होती।
OJEE MBA
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Odisha Joint Entrance Examination) भी स्टेट लेवल एमबीए इंट्रेंस एग्जाम है। हर साल अप्रैल से मई में इस एग्जाम का आयोजन होता है। इस परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को उड़ीसा के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है।
SNAP (Symbiosis National Aptitude Test)
सिंबॉयसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट एक इंस्टीट्यूट लेवल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा है। इस एग्जाम को क्वालिफाई करने के बाद सिंबॉयसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की संस्थाओं में एमबीए कोर्स के लिए एडमिशन दिया जाता है। इसका स्कोर कार्ड अन्य कॉलेज में एडमिशन के लिए भी मान्य होता है। हर साल दिसंबर में इसकी परीक्षा होती है।
IBSAT (Business School Aptitude Test)
बिजनेस स्कूल एप्टिट्यूड टेस्ट की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को ICFAI बिजनेस स्कूल के हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, देहरादून, गुड़गांव, जयपुर, कोलकाता, मुंबई और पुणे कैंपस में एडमिशन मिलता है।
XAT (Xavier Aptitude Test)
जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर की तरफ से हर साल जनवरी में जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) का आयोजन होता है। यह भी एक प्रमुख मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम है। इसमें हर साल लाखों स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवदेन करते हैं। यह कंप्यूटर बेस्ड मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट होता है।
इसे भी पढ़ें
दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं पढ़ाई तो जानें कैसे मिलेगा एडमिशन, कितनी होगी फीस
अब ऑनलाइन कर सकेंगे 23 हजार से ज्यादा कोर्स, वो भी बिल्कुल फ्री, जानें क्या है UGC का प्लान