सार

CBSE Board Result 2025 Date Latest Updates: CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट समेत कहां-कहां अपना रिजल्ट, कैसे चेक कर सकते हैं जानें।

CBSE 10th-12th Result 2025 Date: CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 बहुत जल्द घोषित किए जाने वाले हैं। हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले वर्षों के ट्रेंड्स को देखकर उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट मई महीने के मध्य से आखिर तक जारी हो सकता है। इस साल CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुईं वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म हुईं थीं। अब लाखों छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

CBSE Result 2025 कहां चेक करें?

रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स की लिस्ट-

  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in
  • digilocker.gov.in
  • results.gov.in

CBSE Result 2025 ऐसे चेक करें (ऑनलाइन तरीका)

  • सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
  • "CBSE 10th Result 2025" या "CBSE 12th Result 2025" वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे- रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड भरें।
  • अब सभी डिटेल्स सबमिट करें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रखें।

DigiLocker पर CBSE 10th 12th Result 2025 कैसे देखें?

DigiLocker पर रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं।
  • कक्षा 10 या 12 में से एक विकल्प चुनें।
  • अपना स्कूल कोड, रोल नंबर और स्कूल से मिला 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन डालें।
  • अब ‘Next’ पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपका DigiLocker अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
  • फिर “Go to DigiLocker account” पर क्लिक करें।
  • अब Documents सेक्शन में आपका रिजल्ट दिखेगा, वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं

भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट्स क्रैश हो जाए तो धर्य रखें

रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट्स पर भारी ट्रैफिक हो सकता है, ऐसे में धैर्य रखें और एक से ज्यादा प्लेटफॉर्म से रिजल्ट चेक करने की कोशिश करें। रिजल्ट की हार्ड कॉपी संभालकर रखें, आगे एडमिशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में काम आएगी।