UPMSP 10th, 12th Results 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी नहीं होगा। बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर रिजल्ट जारी करने के लेकर चल रही अफवाहों का खंडन किया गया है। सही जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी नहीं होंगे। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर इस बात की पुष्टि की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों में कहा जा रहा था कि रिजल्ट 15 अप्रैल दोपहर 2 बजे जारी होगा, लेकिन बोर्ड ने इसे 'पूरी तरह झूठा और भ्रामक' बताया है।

UP Board Result 2025 Date: बोर्ड सचिव ने किया स्पष्ट: “15 अप्रैल को नहीं आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025”

UPMSP के सचिव भगवती प्रसाद सिंह द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि “सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यह सूचना फैलाई जा रही है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। यह सूचना पूरी तरह से असत्य और गुमराह करने वाली है।” बोर्ड ने साफ कहा है कि रिजल्ट से जुड़ी कोई भी सटीक जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in पर ही जारी की जाएगी। नीचे चेक करें ऑफिशिल नोटिस-

Scroll to load tweet…

कब हुई थी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा और मूल्यांकन?

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थी। इसके लिए राज्यभर में 8,140 सेंटर बनाए गए थे। वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच चल रही थी।

पिछले साल कब आया था यूपी बोर्ड रिजल्ट?

2024 में UP बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को आया था। उस दौरान पास प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट, सब्जेक्ट वाइज परफॉर्मेंस जैसी कई अहम जानकारी भी साथ में जारी हुई थी। इस बार भी इसी हफ्ते या महीने के आखिरी हिस्से तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने की संभावना है।

UP बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद कैसे और कहां करें चेक

जैसे ही UP बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होगा, छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं-

  • रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं।
  • अब अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) का लिंक चुनें।
  • अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें।
  • “Submit” पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें।

UP Board Result 2025: छात्र सिर्फ ऑफिशियल सोर्स पर करें भरोसा

बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी फर्जी लिंक, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें। रिजल्ट की सही जानकारी सिर्फ UPMSP की वेबसाइट पर ही मिलेगी। UP Board Result 2025 लेटेस्ट अपडेट्स के लिए upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in वेबसाइट चेक करते रहें।