सार

शिक्षा मंत्रालय ने NEET परीक्षा से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दों को स्वीकार करते हुए मामले पर जरूरी कार्रवाई की बात कही है। नीट के तीन प्रमुख मुद्दों में ग्रेस मार्क्स, बिहार पेपर लीक और गुजरात में की गई गिरफ्तारियां को ऊपर रखा है।

NEET UG 2024: शिक्षा मंत्रालय ने नीट और यूजीसी-नेट एग्जाम विवाद मामले को स्वीकार करते हुए गुरुवार, 20 जून को एक मीडिया ब्रीफिंग में अपनी बात रखी। संयुक्त शिक्षा मंत्रालय के सचिव गोविंद जयसवाल ने आश्वासन दिया कि दोनों ही मामले में सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय किसी भी कदाचार से छुटकारा पाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने NEET से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दों को स्वीकार किया है जिसमें ग्रेस मार्क्स, बिहार में कथित पेपर लीक और गुजरात गिरफ्तारियां शामिल हैं। संयुक्त सचिव ने यह भी स्वीकार किया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नेट एग्जाम से समझौता किया गया है। बता दें कि एनटीए द्वारा 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में 9 लाख छात्रों ने भाग लिया था लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बाद शिक्षा मंत्रालय ने अगले ही दिन नेट परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया और इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई।

विपक्ष का ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, तो सुप्रीम कोर्ट ने मांगे केंद्र और एनटीए से जवाब

NEET-UG 2024 में पेपर लीक और गड़बड़ी के आरोपो का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। ग्रेस मार्क्स, बिहार क्वश्चेन पेपर लीक मामला, गुजरात में गिरफ्तारियों के बाद अब विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट डाले हैं। वहीं गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और एसवीएन भट्टी की बेंच ने 4 याचिकाएं ट्रांसफर करने वाली एनटीए की अर्जी पर भी सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ छात्रों की तरफ से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एनटीए और केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है और 8 जुलाई तक जवाब मांगे हैं। मामला मेघालय केंद्र के छात्रों की ओर से दायर याचिका से जुड़ा है। NEET-UG 2024 परीक्षा से संबंधित अलग-अलग याचिकाओं पर पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी चूक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए कहा था कि मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही को पूरी तरह से संबोधित किया जाना चाहिए और उसे ठीक किया जाना चाहिए।

कैंडिडेट ने NEET पेपर लीक की बात की स्वीकार

नीट मामले में बिहार के अभ्यर्थी अनुराग यादव ने एनईईटी क्वेश्चन पेपर प्राप्त करने की बात स्वीकार कर ली है। यादव ने कबूला कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रश्न एक रात पहले ही पेपर लीक हो गया था। इसके बावजूद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पेपर लीक के किसी भी आरोप से लगातार इनकार किया है।

ग्रेस मार्क्स विवाद

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 4 जून 2024 को नीट रिजल्ट 2024 जारी किया। जिसमें 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। इन्हें 720 में से पूरे 720 नंबर मिले। मामले की जांच की मांग उठी और मुद्दा गरम हो गया। और फिर एनटीए ने ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिये।

ये भी पढ़ें

IIT बॉम्बे रामायण स्किट मामला: प्रत्येक छात्र पर 1.2 लाख का जुर्माना, कई प्रतिबंध भी लगाये

NEET की 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग पर कोई रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अगर परीक्षा कैंसिल होगी तो काउंसलिंग भी स्वत: कैंसिल हो जाएगी