करियर डेस्क. IAS Interview Questions/ UPSC Questions: यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) सिविल सेवा में आने और IAS-IPS अफसर बनने जमकर मेहनत करते हैं। कहा जाता है कि, इस परीक्षा को पास करने में लोग 16-16 घंटे पढ़ाई करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एग्जाम की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम और तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) होता है। इसलिए यूपीएससी को पास करने तीनों स्टेज क्लियर करके जाना जरूरी हैं। इस साल UPSC प्रीलिम्स का रिजल्ट तो आ गया है, जनवरी में मुख्य परीक्षा होनी है। तो लिखित परीक्षा के साथ-साथ खाली समय में आपको इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) भी देने चाहिए। इससे आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions) भी पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको पहेली जैसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब भी दिए गए हैं-