करियर डेस्क. IAS Success Story OF Jameel Fatima Zeba: हमारे समाज में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई में देश का नाम रोशन कर रही हैं। फिर भी उन पर शादी और घर-गृहस्थी का दवाब हमेशा बना रहता है। समाज महिलाओं की आजादी पचा नहीं पाता। ऐसे ही एक लड़की पर परिवार के लोगों ने शादी का दवाब बनाया लेकिन उसने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी को लक्ष्य बना सबको चौंका दिया। हैदराबाद की ज़मील फातिमा ज़ेबा (Jameel Fatima Zeba, Hyderabad) जिस माहौल से आती हैं, वहां लड़कियों को ज्यादा पढ़ाने-लिखाने का चलन नहीं है। उनके यहां कम उम्र में ही लड़कियों की शादी कर दी जाती है और करियर नाम का कोई शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं होता।
ऐसे माहौल की ज़ेबा ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में कुछ करने का मन बनाया बल्कि एक ऐसी परीक्षा को पास करने का ऐम रखा, जिसमें अच्छे-अच्छे सफल नहीं हो पाते। ज़ेबा (UPSC Topper 2018) के इस फैसले से उनके परिवार में जैसे खलबली सी मच गयी। पर आज वो अफसर की कुर्सी पर बैठी हैं।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में आज हम आपको जेब़ा के संघर्ष और सफलता की कहानी सुना रहे हैं-