करियर डेस्क. IAS Topper Nidhi Siwach Success Story: दोस्तों यूपीएससी क्लियर करने वाले टॉपर्स की सक्सेज स्टोरी तो आप बहुत सुनते हैं लेकिन उनका संघर्ष भी कम नहीं होता। मिडिल क्लास से आने वाली लड़कियां शादी और समाज के दवाब के बीच सफलता की कहानी लिख लेती हैं। ऐसे ही एक लड़की ने शादी के प्रेशर के बीच अफसर बनने की पढ़ाई की। निधि उन आम इंडियन फैमिलीज़ से संबंध रखती हैं, जहां लड़की पर एक उम्र के बाद शादी के लिए दबाव डाला जाने लगता है। निधि के साथ भी ऐसा ही हुआ पर निधि की कहानी में थोड़ा ट्विस्ट था। वे जब साल 2018 की यूपीएससी परीक्षा दे रही थीं तो उन्हें बकायदा अल्टीमेटम दिया गया था कि इस परीक्षा के तीन भागों, प्री, मेन्स और साक्षात्कार के दौरान जिस भी लेवल पर वे रिजेक्ट होंगी, बस वही उनका आखिरी मौका होगा और उनकी शादी कर दी जाएगी। इसके लिए मना करने का अधिकार उन्हें नहीं दिया गया था।
आइए फिर कैसे निधि अफसर बनी और यूपीएससी में टॉप किया-