सार

एनटीए की ओर से यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 कल, 18 जून 2024, मंगलवार को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट रिपोर्टिंग टाइम और एग्जाम डे इंपोर्टेंट गाइडलाइन नीचे डिटेल में चेक कर लें।

UGC NET June Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 18 जून, 2024 को यूजीसी नेट जून परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जा चुका है। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि एग्जाम से एक दिन पहले अपना एडमिट कार्ड और जरूरी स्टेशनरी, डॉक्यूमेंट तैयार कर लें ताकि लास्ट मिनट की हड़बड़ी और गड़बड़ी से बच सकें। यूजीसी नेट एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए किसी तरह के तय ड्रेस कोड नहीं हैं लेकिन सलाह दी जाती है कि गर्मी को देखते हुए ढीले कॉटन के ड्रेस पहनें। अनावश्यक पॉकेट वाले ड्रेस, ज्वेलरी पहनने से बचें ताकि अनावश्यक चेकिंग का सामना न करना पड़ें।

UGC NET June Exam 2024: दो शिफ्ट में परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा 2024, 18 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन कुल 83 विषयों के लिए किया जा रहा है।

UGC NET June Exam 2024: एग्जाम सेंटर रिपोर्टिंग टाइम

यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जायें। क्योंकि एग्जाम सेंटर में प्रवेश से पहले उन्हें तलाशी और रजिस्ट्रेशन जैसी फॉर्मलिटीज से गुजरना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में सबकुछ आसानी से हो सके इसके लिए कैंडिडेट एग्जाम सेंटर पहुंचने के समय का ध्यान रखें।

UGC NET June Exam 2024: ले जाना न भूलें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स, स्टेशनरी

  • यूजीसी नेट जून एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर ले जाना अनिवार्य है।
  • कैंडिडेट को एक पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड भी साथ ले जाना होगा।
  • कैंडिडेट का फोटो पहचान पत्र पर नाम उनके एडमिट पर दर्ज गए नाम से मेल खाना चाहिए इस बात का ध्यान रखें।
  • उम्मीदवारों अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के अलावा दो काले या नीले बॉल प्वॉइंट पेन साथ ले जाना न भूलें। इसके अलावा जरूरत अनुसार पेंसिल, इरेजर, स्केल जैसे स्टेशनरी सामान साथ ले जा सकते हैं।

UGC NET June Exam 2024: एग्जाम डे गाइडलाइन

  • कैंडिडेट को एग्जाम हॉल में उनके रोल नंबर के साथ एक सीट आवंटित की जाएगी। कैंडिडेट अपनी अलॉट सीट पर ही बैठें।
  • एग्जाम हॉल में इंट्री मिलते ही कैंडिडेट अपना स्थान ग्रहण कर लें।
  • यदि कैंडिडेट किसी भी कारण से समय पर रिपोर्ट नहीं करते पाते हैं, जैसे ट्रैफिक जाम, ट्रेन, बस देरी आदि, तो वे परीक्षा हॉल में घोषित किए जाने वाले कुछ जेनरल गाइडलाइन से चूक सकते हैं।
  • क्वेश्चन पेपर मिलने पर कैंडिडेट यह सुनिश्चित कर लें कि उपलब्ध क्वेश्चन उनके एडमिट कार्ड में दिये गए सब्जेक्ट के अनुसार है। यदि प्रश्नपत्र का विषय कैंडिडेट के चुने गए विषय से भिन्न है, तो तुंरत एग्जाम सुपरवाइज को बतायें।
  • परीक्षा केंद्र में कैंडिडेट को किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस और पेन ड्राइव, फ्लैश ड्राइव, मेमोरी कार्ड ले जाने की अनुमति नहीं है। पकड़े जाने पर आपकी परीक्षा रद्द की जा सकती है।

ये भी पढ़ें

इंजीनियरिंग, मेडिसिन, MBA ग्रेजुएशन कोर्स का खर्चा कितना, सैलरी कितनी

भारत का नया लोकसभा अध्यक्ष कौन? कैसे होता है सेलेक्शन