सार

दिल्ली की एक टीचर, सपना भाटिया, ने बच्चों को ऊंचाई नापने का एक दिलचस्प तरीका सिखाया है। यह वीडियो 17 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Video: दिल्ली की एक टीचर का बच्चों को पढ़ाने का अनोखा तरीका इन दिनों इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में टीचर सपना भाटिया ने ऊंचाई मापने का ऐसा दिलचस्प तरीका अपनाया कि देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने एक छोटे से प्रयोग के जरिए यह दिखाया कि इंसान की बाहों का फैलाव उसकी लंबाई के बराबर होता है!

वीडियो में क्या है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर सपना भाटिया एक छात्र को आगे बुलाती हैं। एक हाथ नीचे जमीन की ओर झुकाकर और दूसरा हाथ ब्लैकबोर्ड की तरफ ऊंचा करके वह छात्र को उस जगह पर निशान लगाने के लिए कहती हैं, जहां उनका फैला हुआ हाथ ब्लैकबोर्ड को छूता है। फिर, जब वे सीधी खड़ी होती हैं, तो उनकी ऊंचाई उस निशान के बराबर होती है। यह ‘वन-टू-वन आर्म स्पैन टू हाइट रेश्यो’ का मजेदार तरीका बच्चों को समझाने का है।

 

View post on Instagram
 

 

17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है यह वीडियो

यह वीडियो वायरल होते ही छा गया! 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। कमेंट सेक्शन में हर कोई इस क्रिएटिव तरीके की तारीफ कर रहा है।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो ने न सिर्फ तारीफें बटोरीं, बल्कि कई लोग इसे खुद भी आजमाने लगे! एक यूजर ने कहा, "क्या शानदार तरीका है! नया ज्ञान मिला।" एक और ने लिखा, "यह असली एक्टिविटी है!" एक ने खुशी जाहिर की, "मैम, मैंने भी इसे आजमाया!" और किसी ने तो यह भी कहा, "ट्राइड एंड टेस्टेड, सच में काम करता है!"

बिहार के बांका की टीचर खुशबू कुमारी का वीडियो भी अगस्त में हुआ था वायरल

अगस्त में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिहार के बांका की टीचर खुशबू कुमारी अपने अनोखे पढ़ाने के तरीकों से चर्चा में आई थीं। प्रथमोत्तम माध्यमिक विद्यालय की खुशबू कुमारी ने बच्चों को गणित और अन्य विषय सिखाने के लिए कविताओं और बॉलीवुड गानों का इस्तेमाल किया। इस नवाचारी पहल को सरकार के "चहक" प्रोग्राम के तहत शामिल किया गया, और देखते ही देखते यह वीडियो भी वायरल हो गया। कई IAS अधिकारियों ने भी इसे शेयर किया, जिससे खुशबू कुमारी इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।

ये भी पढ़ें

विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट छात्रा: कठिनाइयों को हरा बनी IPS, फिर IAS

प्रियंका गांधी का बेटा है टैलेंट का खजाना, क्या करते हैं रेहान वाड्रा