सार
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 मार्च 2021 है। अभ्यर्थियों को आखिरी तारीख तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
करियर डेस्क. GIC Recruitment 2021: नौकरी की तलाश में हैं तो जान लीजिए यहां जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्तियां कुल 44 पदों के लिए की जाएंगी।
इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन 11 मार्च 2021 से शुरू हो चुके हैं।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 मार्च 2021 है। अभ्यर्थियों को आखिरी तारीख तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 09 मई 2021 को किया जाएगा। आवेदन पूरे होने के बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। खास बात यह है कि ग्रेजुएशन में अभ्यर्थी के 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए ग्रेजुएशन में 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। उम्र सीमा की बात करें, तो आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए भी आवेदन निशुल्क हैं।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को जनरल इंश्योरेंस ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.gicofindia.com/en/career-en पर जाना होगा। यहां आपको भर्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।