सार

वहीं, जहां तक बात 9वीं से 12वीं कक्षा की है तो ठंड के कारण स्कूल के टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है। अब स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए खोला जाएगा। 

करियर डेस्क.  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE बोर्ड ने परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में न करने का फैसला लिया है। दूसरी तरफ हरियाणा में भी पहली से 8वीं कक्षा के लिए स्कूल बंद रहने की घोषणा कर दी गई है। 

राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण यह फैसला लिया है। सरकार ने कोई तारीख तो नहीं बताई है लेकिन कहा है कि फिलहाल पहली से 8वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेज ही चलेंगी। जहां तक परीक्षा की बात है तो छात्रों का असेसमेंट जनवरी से AVSAR ऐस के जरिए किया जाएगा।

कोविड-19 प्रकोप के कारण बंद स्कूल

कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सरकार के इस निर्णय को ट्विटर के माध्यम से शेयर किया।

9वीं से 12वीं के लिए खुले हैं स्कूल

वहीं, जहां तक बात 9वीं से 12वीं कक्षा की है तो ठंड के कारण स्कूल के टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है। अब स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए खोला जाएगा। 

कोविड गाइडलाइंस के साथ बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए कुछ राज्यों में स्कूल खोले गए हैं। मास्क-सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंशिंग के साथ बच्चे स्कूल पहुंचे रहे हैं। हालांकि बोर्ड एग्जाम को लेकर शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि परीक्षा मार्च से पहले करवाना संभव नहीं है।