सार
एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में अधिकतर स्टूडेंट्स हैं। ऐसे में संस्थान को बंद करना पड़ा है। आशंका है कि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या और बढ़ सकती है।
करियर डेस्क. IIT madras campus: चेन्नई में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी मद्रास ( IIT Madras) में कोरोना के लगभग 100 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में इंस्टिट्यूट को बंद करने का फैसला लिया गया है। कैंपस के 71 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद लैब, लाइब्रेरी और कई विभागों को बंद कर दिया गया है।
एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में अधिकतर स्टूडेंट्स हैं। बताया जा रहा है कि कैंपस में पढ़ने वाले 774 स्टूडेंट में से 66 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 9 हॉस्टल और एक गेस्ट हाउस कोरोना संक्रमण की चपेट में है। अभी तक 774 में से 408 स्टूडेंट का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें से 71 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में 66 स्टूडेंट, 4 मेस स्टाफ और एक रेजिडेंट क्वार्टर में रहने वाले शामिल हैं।
कैंपस में कोरोना विस्फोट के बाद संस्थान को बंद करना पड़ा है। अभी आशंका है कि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या और बढ़ सकती है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत 9 तारीख से हुई थी इस दिन चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कोविड पॉजिटिव लोगों का चल रहा इलाज
तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि करीब 104 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 'सभी संक्रमितों का इलाज मुख्यमंत्री के निर्देश पर केपीएमआर में चल रहा है और सभी की हालत सामान्य है।
तो इसलिए इतना फैला वायरस?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरस के इतनी बड़ी संख्या में फैलने के पीछे मुख्य वजह सिर्फ एक मेस का होना बताया जा रहा है। मेस में एक साथ काफी लोग एक बार में इकट्ठा हो जाते थे। कई स्टूडेंट्स बिना मास्क ही आते-जाते थे और यही वायरस के फैलने का कारण बना। कैंपस में करीब 774 स्टूडेंट्स हैं और सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस कृष्णा और यमुना हॉस्टल से सामने आए हैं।
बंद किया गया मेस
आईआईटी प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेस को बंद कर दिया गया और स्टूडेंट के रूम में पैक फूड भेजा जा रहा है। इसके साथ ही पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है। सभी स्टूडेंट को उनके रूम में क्वारनटीन कर दिया गया है और अधिकतर डिपार्टमेंट और लैब बंद है।
ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
आईआईटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल इंस्टिट्यूट की सभी लैब और विभागों को बंद कर दिया गया है और क्लासेस ऑनलाइन ली जा रही हैं।