सार
रेलवे व्हील फैक्ट्री में ट्रे़ड अप्रेंटिस के पद पर बहाली के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स से एप्लिकेशन मांगे गए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 192 पदों पर बहाली की जाएगी।
करियर डेस्क। रेलवे व्हील फैक्ट्री में ट्रे़ड अप्रेंटिस के पदों पर बहाली के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स से एप्लिकेशन मांगे गए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 192 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए एप्लिकेशन देने की अंतिम तारीख 15 नवंबर, 2019 है। एप्लिकेशन निर्धारित फॉर्मेट पर स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि इन नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर, 2019 को जारी किया गया है। ये बहालियां रेलवे व्हील फैक्टरी, बेंगलुरु के लिए होंगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से नेशनल ट्रेड अप्रेंटिस सर्टिफिकेट हासिल होना जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
कुल रिक्तियां - 192
फिटर - 85 पद
मशीनिस्ट - 31 पद
मशीनिस्ट (मोटर वाहन) - 8 पद
ट्यूनर - 5 पद
सीएनजी (CNG) प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर - 23 पद
इलेक्ट्रिशियन - 18 पद
इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक - 22 पद
नियुक्ति प्रक्रिया
ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति साक्षात्कार के आधार पर होगी।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार जरूरी दस्तावेजों के साथ वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, कार्मिक विभाग, रेल पहिया कारखाना, येलहंका, बेंगलुरु-560064 पर निर्धारित तिथि या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए मात्र है, वहीं एसीसी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे व्हील फैक्टरी की वेबसाइट https://rwf.indianrailways.gov.in/ पर जा सकते हैं।