सार
एमपी बोर्ड द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 10वीं के गणित और 12वीं के बायोलॉजी, भारतीय संगीत व इंफॉरेमेटिक प्रेक्टिसेस के पेपर की तारीखों में बदलाव किया गया है।
करियर डेस्क. MP Board Revised Datesheet: एमपी बोर्ड ने क्लास 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की नई रिवाइज्ड डेटशीट जारी की गई है।
एमपी बोर्ड द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 10वीं के गणित और 12वीं के बायोलॉजी, भारतीय संगीत व इंफॉरेमेटिक प्रेक्टिसेस के पेपर की तारीखों में बदलाव किया गया है।
इन परीक्षाओं की तिथि में बदलाव
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा जारी नए शेड्यूल के मुताबिक, अब कक्षा 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 19 मई 2021 तक होगी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा में 1 मई 2021 से 21 मई 2021 तक आयोजित होगी।
यहां से डाउनलोड करें नई डेटशीट
नई डेटशीट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, सभी स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करे रिवाइज्ड टाईम-टेबल
रिवाइज्ड टाइम टेबल के मुताबिक़ अब कक्षा 10वीं के गणित का पेपर 15 मई की बजाय 19 मई 2021 को होगा। वहीं 12वीं का बायोलॉजी का पेपर 11 मई की बजाय 20 मई 2021 को आयोजित होगा। एमपी बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी।
इन परीक्षाओं की तिथियों में हुआ है संशोधन
- कक्षा 10वीं {हाई स्कूल} – गणित – नई परीक्षा तिथि 19 मई (पूर्व तिथि – 15 मई)
- कक्षा 12वीं {हायर सेकेंड्री} – गणित – नई परीक्षा तिथि 20 मई (पूर्व तिथि – 11 मई)
- कक्षा 12वीं {हायर सेकेंड्री} – भारतीय संगीत – नई परीक्षा तिथि 18 मई (पूर्व तिथि – 11 मई)
- कक्षा 12वीं {हायर सेकेंड्री} – इन्फोरमेटिक प्रेक्टिसेस – नई परीक्षा तिथि 12 मई (पूर्व तिथि – 21 मई)
नोट: एमपी बोर्ड की परीक्षाएं सभी कोविड नियमों को ध्यान में रखकर आयोजित करवाई जाएंगी। इसलिए छात्र कोविड गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें।