सार
CMAT 2021 परीक्षा में कुल 125 सवाल पूछे जाएंगे जिनके कुल 500 नंबर होंगे। पेपर का माध्यम अंग्रेजी होगा और परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। ध्यान रहे कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। जिसका अर्थ है कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काट लिया जाएगा।
करियर डेस्क. CMAT Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने CMAT एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आज 24 मार्च, 2021 को जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स, वेबसाइट cmat.nta.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 31 मार्च को 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है।
यहां हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बता रहे हैं।
CMAT एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले exam portal cmat.nta.nic.in पर लॉगइन करें
- यहां Download CMAT Admit Card 2021 विकल्प पर क्लिक करें
- यहां क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको अपना Registration Number और Password डाल कर login करना होगा
- आपका CMAT 2021 हॉल टिकट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा,
- यहां से आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रहेगी
CMAT 2021 परीक्षा में कुल 125 सवाल पूछे जाएंगे जिनके कुल 500 नंबर होंगे। पेपर का माध्यम अंग्रेजी होगा और परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। ध्यान रहे कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काट लिया जाएगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा सेंटर संबंधी जरूरी दिशानिर्देश अपने एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगे। छात्रों को कोरोना संबंधी सभी निर्देशों का पालन एग्जाम सेंटर पर करना जरूरी होगा।
दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
CMAT 2021 एग्जाम 31 मार्च को दो शिफ्टों में कराया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12.30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6.30 बजे तक होगी। इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स ने इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेक्शन चुना है, उन्हें 30 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे। CMAT 2021 परीक्षा के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना में परीक्षा पैटर्न का भी जिक्र किया गया है। इसके अनुसार CMAT 2021 में कुल 500 अंकों के 125 प्रश्न शामिल होंगे।
वहीं परीक्षा का पूरा पैर्टन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (Common Management Admission Test, CMAT) एक नेशनल लेवल का एग्जाम है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।