उत्तर प्रदेश. आज के समय में बेरोजगारी का ये आलम है कि किसी को कैसी भी सरकारी नौकरी मिल जाए तो वो उसी में धन्य हो जाए। पर एक थाने में हवलदार की नौकरी कर रहे शख्स को ये मंजूर नहीं था। दिल में कुछ बड़ा करने के इरादे से उसने ड्यूटी से छुट्टी लिए बिना, किसी को कुछ बताए बगैर मात्र दो घंटा पढ़ाई कर देश के बड़े अधिकारी बनने का एग्जाम क्लियर कर लिया। इस कॉन्स्टेबल के संघर्ष की कहानी जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।