सार

नई दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में नए सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एडिमशन के लिए ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। 

करियर डेस्क। नई दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में नए सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एडिमशन के लिए ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। बता दें कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) डायरेक्शन, एक्टिंग, डिजाइनिंग समेत कुछ अन्य विषयों में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स चलाता है। इसमें थिएटर से जुड़े युवा एडमिशन लेना चाहते हैं। यहां से अभिनय और निर्देशन का कोर्स कर चुके कई लोग आज बॉलीवुड में नाम कमा रहे हैं। जानें यहां नामांकन-प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी। एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 28 जनवरी से 28 फरवरी 2020 तक है। एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी होंगे। प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह परीक्षा मई के अंत या जून के पहले सप्ताह में हो सकती है। जून के पहले सप्ताह में फाइनल वर्कशॉप के बाद दूसरे सप्ताह में नामांकन शुरू हो जाएंगे। 

अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज
एडमिशन टेस्ट के लिए अप्लाई करते समय सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो और ऐड्रेस प्रूफ से संबंधित दस्तावेज की स्कैन की हुई कॉपी एनएसडी की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। 

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रैजुएट होना चाहिए। साथ ही, कम से कम 6  रंगमंच प्रस्तुतिुयों में उसकी भागीदारी होनी चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जरूरी है। इसके साथ ही, किसी जाने-माने रंगकर्मी या थिएटर विशेषज्ञ का अनुशंसा पत्र भी होना चाहिए। 

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई, 2020 क कम से कम 18 साल  और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। एडमिशन के लिए चुन गए कैंडिडेट्स की फिजिकल फिटनेस का पता लगाने के लिए एनएसडी परिसर में ही मेडिकल जांच कराई जाएगी। 

कैसे करें आवेदन 
उम्मीदवार ऑनलाइन के साथ डाक के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एनएसडी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.onlineadmission.nsd.gov.in या www.nsd.gov.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदकों को बतौर आवेदन शुल्क 50 रुपए का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए करना होगा। वहीं, डाक से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डीन, (एकेडमिक), राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, बहावलपुर हाउस, भगवान दास रोड, नई दिल्ली - 110001 पते पर आवेदन पत्र सभी दस्तावेजों क साथ भेजना होगा। इन्हें डिमांड ड्राफ्ट के जरिए  225 रुपए शुल्क देना होगा। 

विदेशी नागरिक 
विदेशी नागरिकों को एनएसडी में नामांकन के लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (ICCR) के जरिए आवेदन करना होगा। 

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में उम्मीदवार का साक्षात्कार होगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों को अंतिम साक्षात्कार और वर्कशॉप में भाग लेना होगा। इसकी सूचना उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए दी जाएगी। 

छात्रवृत्ति
चयनित उम्मीदवारों का नामांकन होने पर उन्हें प्रति माह 8000 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।