सार

बता दें, इससे पहले सरकार ने फेज-1 के तहत 58 नए मेडिकल कॉलेजों को मौजूदा ज‍िला या रेफरल अस्‍पतालों से जोड़कर स्‍थापित करने की मंजूरी दी थी और फेज-2 में 24. इसमें से, फेज-1 के 39 मेडिकल कॉलेजों ने काम करना शुरू कर द‍िया है।

नई दिल्ली. डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स अब जल्द ही अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो जाएं। दरअसल, मोदी सरकार ने देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज स्‍थापित करने का रास्‍ता साफ कर दिया है। सरकार ने 75 नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी दे दी है। अगर ऐसा होता है तो अगले कुछ वर्षों में MBBS की सीटें 15000 से पार हो जाएंगी। 

मोदी की अध्यक्षता में मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को 2021-22 तक 75 अतिरिक्त सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इन कॉलेजों को मौजूदा जिला/ रेफरल अस्पतालों के साथ चल रहे केंद्र प्रायोजित योजना के चरण-3 के तहत अटैच किया जाएगा।

इससे पहले मिली थी इतनी मंजूरी 

बता दें, इससे पहले सरकार ने फेज-1 के तहत 58 नए मेडिकल कॉलेजों को मौजूदा ज‍िला या रेफरल अस्‍पतालों से जोड़कर स्‍थापित करने की मंजूरी दी थी और फेज-2 में 24. इसमें से, फेज-1 के 39 मेडिकल कॉलेजों ने काम करना शुरू कर द‍िया है और बाकी के 19 कॉलेजों के लिए 2020-21 में काम करना शुरू कर दिया जएगा। फेज-2 के 18 नये मेड‍िकल कॉलेजों को मंजूरी म‍िली है। नए मेड‍िकल कॉलेजों को वहां शुरू क‍िया जाएगा, जहां पहले से कोई मेड‍िकल कॉलेज नहीं है। सरकार 300 बेड वाले एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को पहले मौका दिया जाएगा।