सार
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में सैकड़ों पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इसके लिए ग्रैजुएट उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
करियर डेस्क। मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में सैकड़ों पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इसके लिए ग्रैजुएट उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 223 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि आवेदन-प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर, 2019 है। उम्मीदवार मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) की आधिकारिक वेबसाइट mrpl.co.in पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद होगा।
आयु सीमा
सिक्युरिटी इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल है, वहीं जूनियर अफसर और ट्रेनी असिस्टेंट पदों के लिए आयु सीमा 38 साल और 41 साल है। इनके अलावा दूसरे पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 26 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों से ग्रैजुएट होना जरूरी है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को इसमें नियमानुसार छूट मिलेगी।
लिखित परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा में दो सेक्शन होंगे। परीक्षा में कुल 120 बहु उत्तरीय सवाल होंगे। पहले सेक्शन में सामान्य जागरूकता संबंधी 40 सवाल होंगे। दूसरे सेक्शन में विषय आधारित 80 सवाल होंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार MRPL की आधिकारिक वेबसाइट mrpl.co.in पर जा सकते हैं।