सार

RRB NTPC के 5वें चरण की परीक्षा 4 मार्च व 5 मार्च 2021 से शुरू हो रही है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण में करीब 19 लाख कैंडिडेट्स शामिल होने वाले हैं।

करियर डेस्क. RRB NTPC Exam Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC Stage I CBT 5th Phase Exam) भर्ती के पांचवें चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड आरआरबी की रीजनल ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए है।

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लें। यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड्स

4 से 27 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

सीबीटी एग्जाम 4 मार्च 2021 आयोजित किया जाना है। RRB NTPC के 5वें चरण की परीक्षा 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21, और 27 मार्च को आयोजित होगी। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण में करीब 19 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे।

जारी हो चुके हैं एग्जाम सिटी और ट्रैवलिंग पास

इससे पहले एनटीपीसी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और डेट्स जारी किया गया था। एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए फ्री ट्रैवलिंग पास भी दिए गए हैं। इसके अलावा आरआरबी ने 5 वे चरण में परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS के द्वारा और ईमेल आईडी पर मेल से द्वारा भी सूचना दी गई है।

1.25 करोड़ लोगों ने किया अप्लाई

एनटीपीसी भर्ती के लिए करीब 1.25 करोड़ आवेदकों ने आवेदन किया था। अधिक संख्या होने के कारण एनटीपीसी की परीक्षाएं कई चरण में करवाई जा रही हैं। जिसमें से यह 5वें चरण की परीक्षाएं 4 मार्च से आयोजित की जा रही हैं।

35,000 से ज्यादा पदों भर्ती

एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक आयोजित हुईं जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। सेकेंड फेज की परीक्षा 16 जनवरी से 30 जनवरी तक तीसरे फेज की परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक और चौथे फेज की परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक आयोजित की गई। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35,000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।

RRB NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें