सार

इस स्थिति के लिए UPPRPB ने तीन नियम बनाए हैं। इन तीनों नियमों में एक नियम काफी हैरान करने वाला है जिसमें कैंडिडेट्स के नाम के अक्षर पर वरीयता (प्रायोरिटी) देने की बात कही गई है। खैर, आइए जानते हैं कि ये तीनों नियम क्या है?

करियर डेस्क. UPPRPB Sub Inspector Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) यानि दरोगा, पीएसी में प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय के 9, 534 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होने वाली है।  आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पहले लिखित परीक्षा देंगे। इसमें सफल हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसे भी पास करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में हासिल अंकों अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट में जगह मिलेगी।

यहां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें नए नियम

लेकिन यदि लिखित परीक्षा में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हो जाते हैं तो किसे चयनित किया जाएगा या या किसे मेरिट में ऊपर स्थान दिया जाएगा ? इस स्थिति के लिए UPPRPB ने तीन नियम बनाए हैं। इन तीनों नियमों में एक नियम काफी हैरान करने वाला है जिसमें कैंडिडेट्स के नाम के अक्षर पर वरीयता (प्रायोरिटी) देने की बात कही गई है। खैर, आइए जानते हैं कि ये तीनों नियम क्या है?

नियम 1.

  • जिन कैंडिडेट के पास DOEACC या NIEALIT सोसाइटी से कंप्यूटर O लेवल सर्टिफिकेट होगा उन्हें वरीयता दी जाएगी।
  • प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल सेवा देने का अनुभव होना चाहिए।
  • एनसीसी बी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

 

ये योग्यताएं रखने वाले व्यक्ति को वरीयता दी जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी के पास एक से अधिक योग्यता है तो उसकी योग्यता कोई एक ही मानी जाएगी।

नियम 2. नियम नंबर एक से फैसला नहीं हो पाता है तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता मिलेगी।

नियम 3.  इस टाई ब्रेकिंग नियम में फैसला नाम के पहले अंग्रेजी अक्षर के अनुसार होगा। 10वीं के सर्टिफिकेट में अभ्यर्थी का जो नाम होगा उसके पहले अक्षर के अनुसार वरीयता दी जाएगी।

लिखित परीक्षा का पैटर्न

  • लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • दो घंटे की इस ऑनलाइन परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा।
  • परीक्षा में सामान्य हिन्दी, मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और मानसिक अभिरुचि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा।

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा का पैटर्न

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी.
  • पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी.
  • महिलाओं के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी.I एनआईइएलआईटी सोसाइटी से कंप्यूटर ओ लेवल सर्टिफिकेट हो
  • प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल सेवा देने का अनुभव हो
  • एनसीसी बी सर्टिफिकेट हो

 

यूपी में दरोगा भर्ती कई साल बाद निकाली गई हैं ऐसे में कैंडिडट्स उम्रसीमा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच आयोग ने तीन नियमों को जारी कर दिया है जिससे भर्ती में आसानी हो।