सार
487 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 845 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मेन परीक्षा में आयोग की ओर से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा।
करियर डेस्क. यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीसीएस 2020 मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यूपीपीएससी की अधिकारिक बेवसाइट uppsc.up.nic.in पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने रिजल्ट घोषित किया।
यहां क्लिक कर देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन
854 अभ्यर्थी हुए सफल
487 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 845 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मेन परीक्षा में आयोग की ओर से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा।
पीसीएस (मेन्स) -2020 का आयोजन 21 जनवरी से 25 जनवरी, 2021 के बीच लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में स्थापित केंद्रों पर किया गया था। यूपीपीएससी सचिव ने कहा कि भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद प्राप्त अंकों का अंतिम विवरण, और श्रेणी-वार कट-ऑफ आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा और अब समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही कहा कि आरटीआई एक्ट 2021 के तहत किसी तरह के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जनवरी 2021 में हुई थी मेन परीक्षा
पीसीएस-2020 की मेन परीक्षा का आयोजन 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज सहित कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। आयोग के अनुसार पीसीएस 2020 भर्ती के लिए कुल 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 अक्तूबर 2020 को किया गया था, जिसमें करीब 3,14,699 अभ्यर्थी सामिल हुए थे।
इन पदों पर होनी है भर्ती
PCS-2020 में शामिल पदों में डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी पुलिस अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर), जिला कमांडेंट होमगार्ड, ट्रेजरी अधिकारी / लेखा अधिकारी (ट्रेजरी), कैनरी इंस्पेक्टर और सहायक शामिल हैं।
चीनी आयुक्त, अधीक्षक जेल, प्रबंधक क्रेडिट (लघु उद्योग), प्रबंधक विपणन और आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग), कार्यकारी अधिकारी ग्रेड- I / सहायक नगर आयुक्तालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी /सहयोगी DIOS और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद जैसे सहायक निदेशक उद्योग (मार्केटिंग) और सहायक श्रम आयुक्त और सहायक श्रम आयुक्त के पद हैं।