सार

टीना डाबी (IAS Tina Tabi)  से इंस्पायर सैकड़ों युवा और उनके फैंस इंस्टाग्राम पर उनकी हर पोस्ट को फॉलो करते हैं और कमेंट्स में तारीफें बरसाते हैं। अब सोमवार को अफसर साहिबा ने अपना मंडे रूटीन साझा किया जिसमें वो ओरेंज रंग की प्लफी जैकेट पहने नजर आ रही हैं। 

करियर डेस्क. IAS Tina Dabi Instagram: अपने कामों को लेकर सिविल सर्वेंट हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। ऐसे ही राजस्थान कैडर की IAS अफसर और 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। डाबी अपने इंस्टाग्राम (Tina dabi Instagram) पर रूटीन और शेड्यूल शेयर करती हैं अपने दिन की शुरुआत से लेकर पढ़ने वाली बुक्स तक की जानकारी युवाओं को देती हैं। टीना डाबी से इंस्पायर सैकड़ों युवा और उनके फैंस इंस्टाग्राम पर उनकी हर पोस्ट को फॉलो करते हैं और कमेंट्स में तारीफें बरसाते हैं।

आज सोमवार 11 जनवरी को अफसर साहिबा ने अपना मंडे रूटीन साझा किया जिसमें वो ओरेंज रंग की प्लफी जैकेट पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया वो तड़के सुबह वॉक पर निकली थीं। 

टीना के इस मंडे गोल्ड (Monday Gold) वीडियो पर सैकड़ों कमेंट्स की बरसात हो रही है। कुछ लड़कियां तो उनसे ये भी पूछ रही हैं कि इतनी क्यूट होने के साथ जिम्मेदार और ताकतवर होना कैसे मैनेज करती हैं। 

 

View post on Instagram
 

 

IAS टीना डाबी (IAS Tina Tabi) अपने इंस्टा अकाउंट पर लगातार फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं। उनके 8 लाख 76 हजार फॉलोवर्स यूं ही नहीं। नई ज्वाइनिंग के बाद भी टीना डाबी ने वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो से टीना ने अपनी डेली शिड्यूल के बारे में बातें की थी। 

अपनी वीडियो के साथ ही IAS अधिकारी टीना डाबी ने ‘आज का काम- फाइल, पेपर, नोट्स, बुक और प्लानर’ पोस्ट भी लिखा था। 

 

View post on Instagram
 

 

एक और तस्वीर में टीना ने अपने टेबल में डायरी और फाइल्स को रखे दिखाया। उन्होंने कहा कि कई बार काम इतना ज्यादा होता कि डेस्क पर जगह भी नहीं बचती। हालांकि उन्होंने अपनी फोटोग्राफी को खराब बताया। 

कभी देर तक काम करने से जुड़े फोटोज डालकर वो फॉलोवर्स और फैंस से इंटरैक्ट करती हैं। उनकी हर पोस्ट पर यूजर्स कमेंट्स करते हैं। कई सवाल पूछते हैं, कई तस्वीर तो कई उनके काम की तारीफ करते दिखते हैं। शुरू से ही टीना डाबी अपनी वर्किंग स्टाइल को लेकर खबरों में रही हैं।

 

View post on Instagram
 

 

टीना इंस्टाग्राम पर मोटिवेशन कोट्स जरूर शेयर करती हैं, ये कोट्स किसी बड़े लेखक, दार्शनिक के होते हैं जो लाइफ लेशन की तरह होते हैं। इन कोट्स से वो खुद के साथ दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा लेने को कहती हैं। 

 

View post on Instagram
 

 

टीना ने राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनने के बाद इंस्टाग्राम पर जानकारी दी, तब उनके पास बधाइयों का तांता लग गया था। दरअसल टीना पहली बार में ही UPSC क्लियर कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस परीक्षा में टॉप भी किया ये कीर्तिमान रचने के बाद वो पूरे देश में छा गई थीं। UPSC जैसी कठिन परीक्षा में पहली बार में टॉप करने पर उनके लाखों फैंस बन गए। 

 

View post on Instagram
 

 

टीना ने कोरोना संकट के दौरान भी जबरदस्त काम से वाहवाही बटोरी। उन्होंने कोरोना महामारी में घर-घर राशन पहुंचाकर और प्रसाशन संभालकर भी लोगों को प्रभावित किया। उन्हें बेहतरीन काम के लिए राजस्थान सरकार से सम्मान भी मिला था। 

पति आमिर अतहर से तलाक लेने की अर्जी देने के बाद टीना डाबी काफी सुर्खियों में रही हैं। अब वो इस रिश्ते से उबरने की कोशिशों में जुटी हैं। वो हनुमान चालीसा पढ़कर मेडिटेशन भी करती हैं। टीना डाबी अपनी पोस्ट्स में पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की बातों का जिक्र करती दिखती हैं। वो कहती हैं सक्सेजफुल होने के बाद भी पूरी जिंदगी हमेशा नया सीखते रहना चाहिए, अच्छी किताबें पढ़ें खुद को अपडेट रखें। आगे बढ़ने में प्रयासरत रहें।