सार
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह परीक्षा संपन्न करा लेना चाहती है। बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग इस परीक्षा को आयोजित कराने की तैयारी में लगा है।
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स का शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)-2020 को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। टीईटी-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से एक जून के बीच होगी। इसका रिजल्ट 20 अगस्त को जारी होगा।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि टीईटी के आवेदन प्रक्रिया के लिए विज्ञापन 11 मई को जारी होगा। यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने टीईटी-2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
यूपी टीईटी का पूरा शेड्यूल क्लिक कर देखें यहां
- विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि- 11 मई
- आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 18 मई
- आवेदन की अंतिम तिथि- 01 जून
- विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 02 जून
दो पालियों में होगी परीक्षा
यूपी टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को दो पालियों में होंगी। सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होने वाली पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. 20 अगस्त को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
18 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
टीईटी परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके एक हफ्ते बाद यानी 18 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 1 जून है जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 2 जून है। तीन जून को आप इसका प्रिंट ले सकते हैं।
15 जून तक जिला स्तर पर जनपदीय समिति परीक्षा निर्धारित करेगी। वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 14 जुलाई दोपहर से अपलोड कर दिये जाएंगे। 29 जुलाई को वेबसाइट पर आंसर की जारी की जाएगी। दो अगस्त तक आप आंसर की पर ऑनलाइन आपत्ति जता सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि- 03 जून
- यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की शुरुआत- 14 जुलाई
- यूपीटीईटी परीक्षा- 25 जुलाई
- प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तिथि- 29 जुलाई
- आंसर की पर आपत्ति करने की अंतिम तिथि- 02 अगस्त
- फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि- 18 अगस्त
- यूपीटीईटी रिजल्ट जारी होने की तिथि- 20 अगस्त
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह परीक्षा संपन्न करा लेना चाहती है। बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग इस परीक्षा को आयोजित कराने की तैयारी में लगा है। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा ने सोमवार को इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी की।