आफताब शिवदासानी के घर कोरोना के बीच खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी निन दुसांज ने बेटी को जन्म दिया है। आफताब ने बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी को खुशखबरी दी है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- स्वर्ग का एक छोटा-सा हिस्सा पृथ्वी पर भेजा गया है। ईश्वर की कृप्या से निन और मैं अपनी बेटी के पैदा होने का ऐलान करते हैं। हम एक गर्वित पेरेंट हैं और अब एक परिवार में तीन लोग हो गए हैं। 

मुंबई. कोरोना काल में जहां हर तरफ से बुरी खबर सुनने को मिल रही है वहीं, कुछ अच्छी खबरें भी सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर आफताब शिवदासानी के घर कोरोना के बीच खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी निन दुसांज ने बेटी को जन्म दिया है। आफताब ने बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी को खुशखबरी दी है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- स्वर्ग का एक छोटा-सा हिस्सा पृथ्वी पर भेजा गया है। ईश्वर की कृप्या से निन और मैं अपनी बेटी के पैदा होने का ऐलान करते हैं। हम एक गर्वित पेरेंट हैं और अब एक परिवार में तीन लोग हो गए हैं। 


6 साल पहले की थी शादी
आफताब और निन ने 2014 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। आफताब और निन को लेकर दिलचस्प बात यह है कि इस कपल ने अपनी शादी के तीन साल बाद 2017 में श्रीलंका में छुट्टियों के दौरान एक बार फिर से भव्य तरीके से शादी की थी। इस शादी में दोनों के परिवार वालों के साथ-साथ कई करीबी दोस्त भी मौजूद रहे। शादी का कार्यक्रम दो दिन चला था।