सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। वहीं, सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कढ़ाई करती नजर आ रही हैं। ट्विंकल खन्ना ने ये वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मेरी नानी के घर में रहते हुए, हम सभी ने पेंट, सिलाई और बुनाई सीखी। उन्होंने आगे कहा- 20 साल बाद मैं कढ़ाई में अपना हाथ आजमा रही हूं। संघर्ष कर रही हूं लेकिन कोशिश कर रही हूं।

मुंबई. कोरोना का असर कम होने के बजाए बढ़ ही रहा है। हर दिन कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग रोज अपनी जान भी गंवा रहे हैं। भारत में हालात अच्छे नहीं हैं। यहां भी पीड़ितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, सरकार ने लोगों की स्थिति और आवश्यकता को समझते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। वहीं, सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कढ़ाई करती नजर आ रही हैं। ट्विंकल खन्ना ने ये वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

Scroll to load tweet…


नानी के घर सीखा ये सब
वीडियो में ट्विंकल धागे से कढ़ाई कर रही हैं। अक्षय कुमार की पत्नी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मेरी नानी के घर में रहते हुए, हम सभी ने पेंट, सिलाई और बुनाई सीखी। उन्होंने आगे कहा- 20 साल बाद मैं कढ़ाई में अपना हाथ आजमा रही हूं। संघर्ष कर रही हूं लेकिन कोशिश कर रही हूं। मेरी नानी की आवाज अब भी मेरे कानों में गूंज रही है, टीना, गंदा काम मत करो। ट्विंकल का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…


एक्टिंग छोड़ बनी राइटर
ट्विंकल ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- यह बहुत आरामदायक है, चलते हुए हाथ। सभी बड़ी चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए एक छोटी सी उपलब्धि हासिल करो, क्योंकि अभी बड़ी चीज नहीं की जा सकती है। बता दें कि ट्विंकल ने सालों पहले फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। अब वे राइटर है। वे मैगजीन्स में कॉलम लिखती है। साथ ही वे फिल्मों को भी प्रोड्यूस करती हैं।