सार

कोरोना वायरस से जंग जीतकर अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने काम पर लौट आए हैं। बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूट‍िंग शुरू कर दी है। अमिताभ ने शूट‍िंग के सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें क्रू मेंबर्स पीपीई किट में नजर आ रहे हैं। 

मुंबई। कोरोना वायरस से जंग जीतकर अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने काम पर लौट आए हैं। बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूट‍िंग शुरू कर दी है। अमिताभ ने शूट‍िंग के सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें क्रू मेंबर्स पीपीई किट में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- 'काम पर वापसी, नीले पीपीई के समंदर KBC 12, 2000 में शुरू आज 2020, 20 साल का सफर...शानदार।' 

View post on Instagram
 

 

लॉकडाउन के दौरान जब फिल्मों और टीवी शोज की शूट‍िंग बंद थी, तब सेलेब्स घर से ही शूट‍िंग कर रहे थे। अमिताभ ने भी केबीसी 12 के लिए घर से ही एक प्रोमो की शूट‍िंग की थी। हालांकि इसी बीच, अचानक अमिताभ को कोरोना हो गया और आगे की शूटिंग भी रुक गई थी। करीब 22 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रहने के बाद अमिताभ बच्चन 2 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। बता दें कि 77 साल के अमिताभ और 44 के अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे।

बता दें कि अमिताभ अब तक केबीसी के 10 सीजन्स होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में इस गेम शो से खुद के जुड़ाव के बारे में चर्चा करते हुए लिखा था, 'यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इन 20 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ, जबकि मैं इससे जुड़ा नहीं था लेकिन 18 साल एक लंबा वक्त होता है।