रहमान ने कहा- मुझे लगता है कि बच्चों को उस तरीके से पाले, जिसमें उन्हें हमारी समस्याओं और परेशानियों के बारे में बता हो। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि उन्हें अच्छा और बुरा हमसे विरासत में मिला है और जो है यही है। वे अपनी मर्जी का करने के लिए स्वतंत्र है। उसके बाद मैंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा, नहीं डैडी, मैं जवाब दे चुकी। 

मुंबई. सिंगर और म्यूजिशियन एआर रहमान ने बेटी खतीजा के बुर्का पहनने पर हुए विवाद पर अब जाकर चुप्पी तोड़ी है। मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार एआर रहमान ने कहा, मेरी बेटी ने गाना गाया और उसे उसके लिए बहुत प्यार मिला। मेरे बच्चों की परवरिश इस तरह से हुई है कि उन्हें अच्छे और बुरे में फर्क पता है और वो जो करना चाहते हैं, उसके लिए स्वतंत्र हैं। 

Scroll to load tweet…


बेटी का सपोर्ट
रहमान ने बेटी का सपोर्ट करते हुए कहा- खतीजा द्वारा बुर्का पहनना एक धार्मिक महत्व से जुड़ा फैसला है और वो इसे पहनना चाहती है, इसलिए पहनती है। उसे क्या पहनना है, यह उसका फैसला है। मैं आलोचनाओं को लेकर किसी से भी प्रतिशोध की भावना नहीं रखता। 


स्वतंत्र है बच्चे
रहमान ने कहा- मुझे लगता है कि बच्चों को उस तरीके से पाले, जिसमें उन्हें हमारी समस्याओं और परेशानियों के बारे में बता हो। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि उन्हें अच्छा और बुरा हमसे विरासत में मिला है और जो है यही है। वे अपनी मर्जी का करने के लिए स्वतंत्र है। उसके बाद मैंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा, नहीं डैडी, मैं जवाब दे चुकी। 

View post on Instagram


तस्लीमा ने की थी आलोचना
तस्लीमा ने पिछले दिनों खतीजा की बुर्के में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, मुझे एआर रहमान का म्यूजिक पसंद है लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है। यह निराशाजनक है कि पढ़ी लिखी महिला का भी परिवार में आसानी से ब्रेन वॉश किया जा सकता है। 


खतीजा ने दिया था जवाब
खतीजा ने अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए तस्लीमा को जवाब देते हुए लिखा था, परिवार के साथ बिना घुटन के अच्छा समय बिता रही हूं। इससे पहले एक पोस्ट में खतीजा ने लिखा था, एक वर्ग की महिलाओं को देखकर ही क्यों अचानक चिंता होने लगती है और दोहरे मापदंड सामने आने लगते हैं?